- लॉकडाउन से जून तक तीन महीने से ज्यादा समय में कोरोना के जितने केस मिले उससे चार गुना ज्यादा मामले सिर्फ जुलाई में आए सामने

- रोजाना औसतन 120 नए पेशेंट मिलने के साथ ही हर रोज कोरोना से औसतन 5 मरीजों की मौत भी हुई, रिकवरी रेट भी तेजी से नीचे गिरा

KANPUR: शहर में कोरोना की शुरुआत लॉकडाउन के साथ ही हो गई थी। लेकिन, संक्रमण की रफ्तार धीमी होने स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम थे लेकिन जुलाई में कोरोना ने जिस तरह कोहराम मचाया है उससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सामने भी चुनौती खड़ी हो गई है। नए मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कोविड हॉस्पिटल तक फुल होने लगे हैं। सिर्फ जुलाई की ही बात करें तो सिटी में लॉकडाउन के वक्त और जून तक करीब सवा तीन महीने को मिला लें तब भी उससे चार गुना तक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के ही आंकड़ों पर गौर करें तो हर रोज कानपुर में 100 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले। यूपी में कोरेाना से सबसे ज्यादा मौतें भी कानपुर में ही हो रही हैं। आशंका है कि अगस्त में भी कानपुर की सेहत पर कोरोना का संक्रमण बरकरार रहेगा। स्वास्थ्य विभाग को अपनी तैयारी में इजाफा करना होगा तभी इससे मुकाबला कर पाएंगे।

अगस्त से उम्मीद?

जुलाई का महीना खत्म होने के साथ ही कानपुर में कोरोना वायरस स्प्रेड का पीक टाइम होने की अटकलें चल रही हैं। जिस तरह से दिल्ली में हजारों केसेस मिलने के बाद कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है, इसी तरह कानपुर में भी कोरोना से लड़ाई में जुटे डॉक्टर्स उम्मीद जता रहे हैं कि अगस्त में कोरोना काबू में आ सकता है। हांलाकि आंकड़ों को देखकर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज बनी हुई है। एक्टिव पेशेंट और मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

जुलाई में कैसे बड़ी कोरोना की र तार

30 जून तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस-1183

31 जुलाई तक कोरोना के कुल पॉजिटिव केस-4917

जुलाई में कोरोना के कुल केस बढ़े- 3734

जुलाई मे प्रतिदिन औसत केस मिले-120

--------------

30 जून तक कोरोना से कुल मौतें- 52

31 जुलाई तक कोरोना से कुल मौतें- 197

जुलाई में कोरोना से कुल मौतें- 145

--------------

30 जून तक कोरोना से कुल ठीक हुए लोग- 838

31 जुलाई तक कोरोना से कुल ठीक हुए लोग- 2087

जुलाई में कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीज- 1249

--------------

30 जून तक कोरोना के कुल एक्टिव केस- 293

31 जुलाई तक कोरोना के कुल एक्टिव केस- 2634

जुलाई में कोरोना के कुल एक्टिव केस- 2341

------------------------

कानपुर में कोरोना का ओवरऑल मार्टेलिटी रेट- 4 परसेंट

कानपुर में कोरोना का ओवरऑल रिकवरी रेट-42 परसेंट

Posted By: Inextlive