-कई ट्रेनों का ठहराव 10 से घटाकर पांच मिनट किया गया

KANPUR। सेंट्रल स्टेशन से होकर जाने वाली 126 ट्रेनों के समय में दो से पांच मिनट का बदलाव किया गया है। जबकि कई ट्रेनों के ठहराव को दस मिनट से घटाकर पांच मिनट कर दिया गया। सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि निर्धारित ट्रेनों की टाइमिंग 10 सितंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ-नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस 12 सितंबर से सेंट्रल स्टेशन पर पांच मिनट पहले सुबह 7:15 बजे आकर 7:20 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पर दस मिनट पहले रात 8:25 बजे आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होगी।

5 मिनट ठहरेगी गरीब रथ

इसके साथ ही रांची नई दिल्ली गरीब रथ सुबह 5:40 बजे सेंट्रल स्टेशन आएगी और पांच मिनट ठहरेगी। लखनऊ एलटीटी, जोगबनी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ भोपाल एक्सप्रेस, लखनऊ भोपाल गरीबरथ, प्रयागराज कोटा, आनंद विहार हटिया, पटना कोटा, जोगबनी एक्सप्रेस, गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस, भागलपुर गरीबरथ, प्रतापगढ़ एलटीटी समेत 126 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हुआ है।

Posted By: Inextlive