एडेड कॉलेजों में आए नएप्रिंसिपल्स के लिए ब्रम्हानंद कॉलेज में सैटरडे को सम्मान समारोह आयोजित किया गया. सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक और लक्ष्मीदेवी ललित कला एकेडमी की निदेशक डॉ. शालिनी वेद ने 13 कॉलेजों के प्रिंसिपल को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इस दौरान प्रदर्शनी भी लगाई गई और ड्राइंग पेंटिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया.


कानपुर (ब्यूरो) डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। अरुण कुमार दीक्षित, डीबीएस से डॉ। अनिल मिश्रा, पीपीएन कालेज के डॉ.अनूप ङ्क्षसह, हरसहाय कालेज से डॉ। अमर श्रीवास्तव, अर्मापुर कालेज से डॉ। मुकेश कुमार ङ्क्षसह, जुहारी देवी कालेज से डॉ। ममता वर्मा, डीडब्ल्यूटीसी से डॉ। रत्ना गुप्ता, केके इंटर कालेज इटावा से डॉ। महेंद्र ङ्क्षसह, लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज महाराजगंज के प्रिंसिपल डॉ। अरङ्क्षवद, ब्रह्मावर्त कालेज के वीके कटियार, अकबरपुर कॉलेज से अखिलेश चंद्र पांडेय व क्राइस्ट चर्च कॉलेज के जोजफ डैनियल को सम्मानित किया गया। इस दौरान सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक और कॉलेज के डॉ। एके अवस्थी की किताब 'कांसेप्ट आफ एथनोबाटनीÓ का भी विमोचन भी किया।

Posted By: Inextlive