- कोरोना की सेकेंड वेव को लेकर बोले, सिलेबस को तय समय में पूरा करा लेंगे

- पिछले साल आई थी दिक्कतें, ट्रेनिंग में पहले ही सीख चुके हैं कैसे दूरी करनी दिक्कत

KANPUR: कोरोना की सेकेंड वेव तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। इसके प्रकोप में स्टूडेंट्स न आए एहतियातन स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे हैं। स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। जिले के लगभग पांच लाख स्टूडेंट्स की पढ़ाई का जिम्मा 13000 टीचर्स के कंधों पर हैं। टीचर्स ने समय से सिलेबस समय से पूरा कराने के लिए कमर कस ली है.इतने शिक्षकों की फौज, छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने का काम कर रही है।

ऑनलाइन पढ़ाने का नहीं था अनुभव

पिछले साल जब कोरोना महामारी अचानक से सामने आई थी, तो शिक्षकों के पास ऑनलाइन पढ़ाने का अनुभव नहीं था। जिसकी वजह से छात्रों व शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि अब चाहे यूपी बोर्ड हो या फिर सीबीएसई और आइसीएसई। सभी संबद्ध स्कूलों में स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई कर अपने सिलेबस को पूरा कर रहे हैं।

कैसे पढ़ा रहे ऑनलाइन?

- क्लासेस के दौरान सब्जेक्ट वाइज टॉपिक्स और लेसन समझाते हैं

- लेसन की इंपार्टेन्ट भागों के नोट्स तैयार कर पीडीएफ फाइल भेजते हैं

- वाट्सएप ग्रुप पर क्वैश्चन और सूत्रों की जानकारी देते हैं

- सब्जेक्ट से संबंधित जरूरी टॉपिक्स के वीडियो तैयार कर भेजते हैं

- ऑडियो मैसेज और ¨लक के माध्यम से जानकारी देते हैं

फैक्ट फाइल

- 8000 टीचर्स को दी गई ट्रेनिंग जो यूपी

बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ाते हैं

- 2600 से 2700 टीचर्स को मिली ट्रेनिंग जो सीबीएसई बोर्ड से संबद्द हैं

- 2400 आइसीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के टीचर्स को दी गई ट्रेनिंग

हमारे स्कूल को डिजीटल स्कूल 2020 का अवार्ड मिल चुका है। आईसीएसई के लगभग सभी स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।

- केवी ¨वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, आईसीएसई

यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी सरकारी व सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षकों ने ऑनलाइन पढ़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है। सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी शुरू हो गई है।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस

Posted By: Inextlive