कानपुराइट्स की सुविधा बढ़ाने व कानपुर सेंट्रल पर पैसेंजर्स का लोड कम करने के लिए रेलवे अधिकारी नए साल से वाया कानपुर होकर संचालित होने वाली 15 ट्रेनों को गोविंदपुरी से संचालित करने की प्लानिंग कर रहे हैैं. दो दिन पूर्व इसको लेकर प्रयागराज डीआरएम मोहित चंद्रा ने गोविंदपुरी स्टेशन का इंस्पेक्शन कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया था. साथ ही ट्रेनों के नए टाइम टेबल तैयार करने के आदेश संबंधित ऑफिसर्स को दिए हैं.

कानपुर (ब्यूरो) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वाया कानपुर सेंट्रल की बजाए गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित की जाने वाली ट्रेनों को चिन्हित कर नया टाइम टेबल तैयार किया जा रहा है। ट्रेनों के संचालन से पहले रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेनों की टाइम टेबल भी अपडेट किया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए भी रेल पैसेंजर्स को गोविंदपुरी से संचालित होने वाली 15 ट्रेनों की टाइम टेबल की जानकारी दी जाएगी।

कानपुर सेंट्रल नहीं आएंगी
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में महाकाल एक्सप्रेस, दुरंतो समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन वाया गोविंदपुरी किया जा रहा है। जो बीते वर्ष वाया कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर चलती थी। अब यह ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन न जाकर गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरती है। पैसेंजर्स को ट्रेन पकडऩे के लिए गोविंदपुरी स्टेशन आना पड़ता है। गोविंदपुरी स्टेशन से एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन होने से साउथ सिटी में रहने वाले लाखों कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी।

ट्रेनों व पैसेंजर्स का लोड होगा कम
दिल्ली-हावड़ा रूट में ट्रेनों व पैसेंजर्स का लोड क्षमता से अधिक है। लिहाजा कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ट्रेनों का ट्रैफिक व पैसेंजर्स लोड को कम करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनस स्टेशन के रूप में डेवलप करने की प्लानिंग बनाई थी। प्लानिंग के फस्र्ट फेस में दिल्ली-हावड़ा रूट की आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का संचालन वर्तमान में वाया गोविंदपुरी किया जा रहा है। सेकेंड फेस में नए वर्ष में रेलवे अधिकारी दिल्ली-हावड़ा रूट की 15 और ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन की बजाए गोविंदपुरी स्टेशन से संचालित करने का प्लान तैयार कर रहा है।

फूड स्टॉल व आरओ वॉटर प्वाइंट
गोविंदपुरी स्टेशन पर दो दिन पूर्व प्रयागराज डिवीजन के डीआरएम मोहित चंद्रा ने निरीक्षण कर स्टेशन पर फूड स्टॉल व आरओ वॉटर प्वाइंट बढऩे का आदेश दिया था। असिस्टेंट कामर्शियल मैनेजर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि गोविंदपुरी स्टेशन पर दो फूड स्टॉल का टेंडर हो चुका है। इसी सप्ताह फूड स्टॉल की ओपनिंग हो जाएगी। इसके अलावा पैसेंजर्स को पेयजल की सुविधा के लिए आरओ वॉटर प्वाइंट भी बढ़ाने का काम चल रहा है।

हाईलाइट्स
- 6 लोकल ट्रेनों का स्टॉपेज गोविंदपुरी स्टेशन में
- 8 एक्सप्रेस व सुपर फास्ट ट्रेनों का स्टॉपेज गोविंदपुरी स्टेशन में
- 10 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
- 5 करोड़ रुपए से अन्य पैसेंजर्स सुविधा बढ़ाने का काम चल रहा
- 15 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों को नए वर्ष में गोविंदपुरी स्टेशन से चलाने की प्लान
- 5 लाख से अधिक कानपुर साउथ सिटी में रहने वाले लोगों को मिलेगी राहत

'' गोविंदपुरी स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में डेवलप करने का काम चल रहा है। फस्र्ट फेस में दिल्ली-हावड़ा रूट की आधा दर्जन ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से गोविंदपुरी स्टेशन पर डायवर्ट कर संचालित किया जा रहा है। नए वर्ष में 15 और ट्रेनों को वाया गोविंदपुरी स्टेशन संचालित करने की तैयारी है। जिसके बाद यह ट्रेनें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं आएंगी.ÓÓ
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन

Posted By: Inextlive