- सिद्धचक्र महापूजन में इंद्र और इंद्राणी बने भक्त, आज निकलेगी शोभायात्रा

- 150 वर्ष कल से पूरे हो रहे हैं कमला टावर स्थित कांच के मंदिर के

- 108 दीपों से उतारी गई भगवान धर्मनाथ महाराज की आरती

KANPUR: कमला टावर में बने कांच के मंदिर के आज से 150 साल पूरे हो जाएंगे। वेडनेसडे को भक्तों ने इंद्र-इंद्राणी बनकर अरिहंतो का पूजन किया.भगवान धर्मनाथ स्वामी के सामने भक्तों ने घेरा बनाकर अरिहंत देव व गुरु महाराज का स्मरण किया। जग में हुए सभी अरिहंत, सिद्ध, आचार्य और उपाध्याय का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन हुआ। शाम को कोलकाता के भजन गायक मोहित बोथरा कब दर्शन दोंगे धर्मनाथ स्वामी रास्ता देखत, मेरी बीती उमरिया सारी, प्रभु जी तुम चंदन हम पानी नाम है तेरा तारण हारा कब तेरा दर्शन होगा पर भक्तों ने डांस किया।

Posted By: Inextlive