-जल निगम ठीक करा रहा लीकेज, एक निजी नेटवर्क कंपनी पर दर्ज होगा मुकदमा

KANPUR : निराला नगर में एक निजी नेटवर्क कंपनी ने जल निगम की मेन पाइप लाइन तोड़ दी। इसके चलते बीस हजार जनता को संडे को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ा। देर शाम जल निगम ने पाइप लाइन रिपेयरिंग का काम शुरू किया।

पानी का फव्वारा फूट पड़ा

जल निगम द्वारा गंगा बैराज से निराला नगर जोनल पं¨पग स्टेशन से क्षेत्र के लगभग बीस हजार परिवारों को वॉटर सप्लाई होती है। निराला नगर में एक निजी नेटवर्क कंपनी द्वारा केबल डालने का काम चल रहा है। इस दौरान सैटरडे रात में निराला नगर में जल निगम की मुख्य पाइप लाइन तोड़ दी। इसके चलते सड़क पर पानी का फव्वारा फूट पड़ा। वहां सड़क भी धंस गई। लाइन टूटने की सूचना मिलने पर जल निगम ने पं¨पग स्टेशन से वॉटर सप्लाई बंद कर दी। इस वजह से संडे को वॉटर सप्लाई नहीं हो सकी। लोगों को हैंडपंप से पानी भरना पड़ा।

-----

यहां सप्लाई प्रभावित

निराला नगर, सफेद कॉलोनी

लाल कॉलोनी, हरी कॉलोनी

----

'' टूटी लाइन ठीक करने के लिए टीम लगाई गई है। देर रात तक लाइन ठीक हो जाएगी। मंडे से वॉटर सप्लाई नार्मल हो पाएगी। पाइप लाइन तोड़ने वाली कंपनी पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.''

शमी अख्तर, प्रोजेक्ट मैनेजर जल निगम

Posted By: Inextlive