-तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना पेशेंट, अब तक 11171 होम आइसोलेशन से और 5892 पेशेंट हॉस्पिटल से हुए स्वस्थ

-सैटरडे को सिटी में 6,222 लोगों की कोरोना जांच की गई, नए संक्रमित मिलने से कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 4882

KANPUR: शहर में कोरोना पेशेंट का रिकवरी रेट लगातार बेहतर हो रहा है। सैटरडे को भी जितने कोरोना संक्रमित मिले उससे ज्यादा सही हो गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में सिटी में 343 संक्रमित मिले। जबकि सैटरडे को होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में 364 संक्रमित सही हुए। शाम तक मिले नए संक्रमितों की संख्या 293 थी। इसी के साथ सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 4882 हो गई है। 11171 संक्रमित होम आइसोलेशन में सही हो चुके हैं जबकि 5892 कोरोना संक्रमित अस्पतालों में इलाज के बाद सही होकर घर चले गए।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

जाजमऊ, पनकी, चकेरी, लालबंगला, स्वरूप नगर, कल्याणपुर, आवास विकास, आरके नगर, मसवानपुर, यशोदा नगर, बर्रा, मेडिकल कालेज कैंपस, खलासी लाइन, नवीन नगर, हर्षनगर, सूटरगंज, अशोक नगर, सैय्यद नगर, काकादेव, दर्शनपुरवा, नारायणपुरवा,ग्वालटोली, फूलबाग, हरदेव नगर, नयागंज, काहूकोठी, विजय नगर, केशवपुरम, मध्ाना, शिवराजपुर, रंजीत नगर, सिविल लाइन, नेहरू नगर, रामबाग, गांधीनगर,रामनारायण बाजार, दबौली, जूही लाल कालोनी, अवधपुरी, अर्मापुर, कुलीबाजार, साकेत नगर, अनवरगंज, विष्णुपुरी, इंद्रानगर, नवीन नगर।

56 पहुंचे घर

सैटरडे को होम आइसोलेशन में 308 तो कोविड अस्पतालों में 56 संक्रमित सही हुए। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर उनके घर भेज दिया गया। सबसे ज्यादा 16 संक्रमित रामा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज हुए। नारायणा मेडिकल कॉलेज से 7,जीटीबी अस्पताल से 2, एसपीएम हॉस्पिटल से 9, ईएसआई हॉस्पिटल व ग्रेस हॉस्पिटल से 4-4 कोरोना संक्रमित सही हुए।

रैपिड टेस्ट में 193 पॉजिटिव

सिटी में सैटरडे को 6,222 लोगों की कोरेाना जांच हुई। सबसे ज्यादा 4,882 लोगों की रैपिड कार्ड टेस्ट से जांच हुई। जिसमें 193 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 855 लोगों के सैंपल कोविड-19 लैब भेजे गए। जबकि ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से 601 लोगों की जांच की गई।

Posted By: Inextlive