कोरोना काल में डाक्टरों का काम इतिहास मे दर्ज होगा. पिछले कुछ समय से सिर्फ भारत ही बल्कि विश्व ने सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना किया है. इस दौर में सबसे मुश्किल जीवन डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का रहा है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कही. वे मर्चेंट चेंबर हाल में आयोजित आईएमए के होली मिलन व अमृत महोत्सव में बतौर चीफ गेस्ट आए हुए थे.

कानपुर (ब्यूरो) नृत्यांगना वंदना देवराय ने गु्रप डांस में परफार्म किया। वहीं सम्मानित किए जाने वाले लोगों में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन भी शामिल रहे। आईएमए प्रेसीडेंट डॉ.बृजेंद्र शुक्ल ने सभी गेस्ट्स का स्वागत किया। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो.विनय पाठक व जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.संजय काला भी मंच पर रहे।

इनका किया गया सम्मान
डॉ.अर्चना भदौरिया,डॉ.अवध दुबे, डॉ.आरती लालचंदानी, डॉ.एएस प्रसाद, डॉ.नंदिनी रस्तोगी, डॉ.रीता मित्तल, डॉ.आरके लुंबा, डॉ.उमेश पालीवाल,डॉ.एसके कटियार को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मनोज सेंगर, मंजू भाटिया, नीतू सिंह, गोली मसाले गु्रप के एमडी सोम गोयनका व डायरेक्टर आकाश गोयनका, उद्योगपति योगेश अग्रवाल भी सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में आईएमए प्रेसीडेंट डॉ.बृजेंद्र शुक्ला, सेकेट्री डॉ.देबज्योति देवरॉय, डॉ.अल्का शर्मा, डॉ.यशवंत राव समेत आईएमए के मेंबर डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive