'बाबाजी मैैं अपराध नहीं करूंगा जेल जाने को तैयार हूं.Ó ये लिखी हुई तख्ती लेकर टॉप टेन क्रिमिनल जावेद पनकी थाने पहुंच गया. पुलिस ने जावेद को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक जावेद पर 19 मुकदमे हैैं. इसके खिलाफ गैैंगस्टर की कार्रवाई पहले की जा चुकी है. पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. बीते कुछ दिनों से पुिलस जावेद के घर और उसके मिलने वालों पर शिकंजा कस रही थी जिससे भयभीत होकर जावेद पनकी थाने सरेंडर करने पहुंच गया.


कानपुर (ब्यूरो) पनकी थाना प्रभारी अंजन सिंह ने बताया कि जावेद टॉप टेन क्रिमिनल है। उस पर रंगदारी वसूलने के तमाम मुकदमे हैैं। जिसकी वजह से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। जावेद लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बुधवार को टॉप टेन अपराधी जावेद ने एनकाउंटर के डर से थाने में आत्मसमर्पण कर दिया । हाथो में तख्ती लेकर शहर के पनकी थाने में पहुंचे अपराधी जावेद ने अपराध न करने की कसम खाते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। जावेद पुलिस की एनकाउंटर लिस्ट में पहले से ही था जिसकी भनक लगते ही जावेद ने खुद ही थाने में आत्मसमर्पण किया है।

Posted By: Inextlive