सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर जिला जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी से मुलाकात की. उनके बीच 40 मिनट तक बातचीत हुई. सपा विधायक की मां और उनकी पत्नी भी इरफान से मिलने जाना चाहती थीं लेकिन जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से उन्हें जेल में नहीं जाने दिया गया. उनके साथ एमएलए अमिताभ बाजपेई एमएलए हसन रूमी पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला सतीश निगम एमएलए अतुल प्रधान मौजूद रहे.

कानपुर(ब्यूरो) इरफान से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बलवंत ने पुलिस को इतना मारा कि जान चली गई। सरकार ऐसी है जिसने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। इस दौरान अखिलेश ने इरफान पर दर्ज मुकदमों और कार्रवाई को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इरफान को न्याय दिलाने की लिए पार्टी संघर्ष करेगी। इरफान बाहर न आ सकें इसलिए एक के बाद एक मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैैं। ये बीजेपी की सोची समझी साजिश रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये न भूलें कि समय बदलता है। कानूनी लड़ाई में वे इरफान के साथ हैं।

जेल रोड को बना दिया छावनी
कानपुर देहात से अखिलेश यादव की रवानगी की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई थी। पुलिस लाइन में बैठे जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी पीटीजेड कैमरे व ड्रोन से पूरे वीआईपी रोड पर नजर रखे थे। ग्रीन पार्क से लेकर सरसैयाघाट चौराहे तक भारी पुलिस फोर्स लगाई गई। वहीं सपा कार्यकर्ताओं ने भी इस रूट पर डेरा डाले रहे। जेल के अंदर जाने के लिए तीन बैरियर बनाए गए। पहले बैरियर से लेकर तीसरे बैरियर तक खाकी ही खाकी दिखाई दे रही थी। जेल अधीक्षक के कमरे में बने कंट्रोल रूम से पल-पल की जानकारी की जा रही थी।

चारों तरफ की सड़कें रहीं पूरी तरह से जाम
चेतना चौराहे से लेकर सिविल लाइन को जाने वाली सड़क, बड़ा चौराहे से लेकर परेड चौराहे तक, सरसैयाघाट से लेकर ग्रीन पार्क तक और जीपीओ से लेकर सोमदत्त प्लाजा से होते हुए डीएवी लॉ कॉलेज तक हर तरफ सपा कार्यकर्ताओं और एडवोकेट के वाहनों के खड़े होने की वजह से भीषण जाम लग गया। यहां तक कि आसपास की गलियों में भी जाम लग गया। इसी बीच स्कूलों की छुट्टïी होने पर पूरे रूट पर बच्चे भी जाम में फंस गए। ढाई बजे घर पहुंचने वाले बच्चे शाम पांच बजे घर पहुंच पाए।

आत्मदाह करना समस्या का हल नहीं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को कानपुर में सपा कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर से मुलाकात की। पिंटू ठाकुर ने ईवीएम के विरोध में मार्च में लखनऊ में विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। इलाज के बाद उनकी जान बच पाई थी। अखिलेश यादव ने पिंटू ठाकुर से मुलाकात के दौरान कहा आत्मदाह करना किसी समस्या का हल नहीं है। किसी भी कार्यकर्ता को ऐसा नहीं करना चाहिए। यहीं पर श्याम नगर के रोनित के घरवालों से मुलाकात की। उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।

इरफान तुम मत घबराना
सपा विधायक के खिलाफ जाजमऊ थाने में एफआईआर दर्ज होने और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी होते ही इरफान सोलंकी कानपुर से फरार हो गए थे। इरफान ने सीधे अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी। सपा प्रमुख ने इरफान की मदद को 10 विधायकों का दल भी कानपुर अफसरों से मिलने को भेजा था। इरफान के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई पर उतारू है लेकिन पूरी समाजवादी पार्टी साथ है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कानपुर जेल में बंद इरफान सोलंकी के मिलने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की ओर से एक पोस्टर भी पूरे शहर में जगह-जगह सपा ने चस्पा किया है। पोस्टर में स्लोगन लिखा है कि इरफान तुम मत घबराना, तुम्हारे साथ है सारा जमाना।

Posted By: Inextlive