सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन्क्यूबेशन सेल और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट ने विजडम सीरीज टॉक और इनोवेशन चैलेंज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया. इस टॉपिक 'अचिविंग प्रॉब्लम सलूशन फिट एंड प्रोडक्ट मार्केटÓ था. कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि आज के समय स्टूडेंट्स के पास ज्यादा से ज्यादा इनोवेटिव आइडिया रहते हैं बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है. ऐसे इको सिस्टम को विकसित करना होगा जिससे एंटरप्रेन्योर्स को सही समय पर सही फंड उपलब्ध कराया जा सके.

कानपुर (ब्यूरो) इनोवेशन चैलेंज कॉम्पटीशन 'इनोवेट फॉर सस्टेनेबिलिटीÓ में प्रथम पुरस्कार दस हजार की धनराशि अमृता विश्वकर्मा को मिली। इनका विषय 'केसटर ऑयल से बायोडीजलÓ का उत्पादन। बायोडीजल का केसटर ऑयल से ईंधन उत्पादन जो के पर्यावरण के अनुकूल स्थायी स्रोत है।


विपुल मद्धेशिया रहे सेकेंड
द्वितीय पुरस्कार 5000 धनराशि विपुल मद्धेशिया को मिली। इनका विषय 'इकोविटी-क्रिएटिंग सस्टेबल लीविंगÓ था। इकोविटी में फर्नीचर, होम डेकोर, वॉल इंस्टालेशन, स्टोरेज आइटम इंडस्ट्री के कचरे से बनाना जो कि इको-फ्रेंडली है और पर्यायवरण को नुक्सान नहीं पहुंचाता है।


आदर्श और रितिका को तीसरा पुरस्कार
तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000 की धनराशि आदर्श प्रकाश श्रीवास्तव और रितिका रॉय को मिली। इन्होंने एग्रीडेव्स नाम का एक प्लेटफार्म बनाया है जिससे कि किसान अपनी उपज को सीधा ग्राहक को भेज सकता है। इसमें स्पीच रिकॉग्निशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसएमएस सिस्टम और क्वालिटी चेक का भी ख्याल रखा गया है। इस नवाचार से किसानों की आय में वृद्धि होगी और ग्राहक को फ्रेश और ऑर्गेनिक खाद्य पदार्थ मिलेंगे। इस मौके पर पी.के श्रीवास्तव, एकता खरे, डॉ। राशि अग्रवाल, प्रो। सुविज्ञा अवस्थी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


एमएसएमई डायरेक्टर ने दिए टिप्स
एमएसएमई के डायरेक्टर विशाल कुमार वर्मा ने कहा कि हमें छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने ऐसी कई योजनाएं लांच की है, जो एंटरप्रेन्योर्स को उनके स्टार्टअप में सहायक होंगी। एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील अग्निहोत्री ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं।

Posted By: Inextlive