- 20 से ऑनलाइन एजुकेशन की तैयारी को दिया गया अंतिम रूप

- 15 दिनों से क्लासेस का संचालन था बंद, प्रिंसिपल बोले जरूरी फैसला

KANPUR: कोविड-19 के बढ़ते आउटब्रेक के चलते ऑनलाइन एजुकेशन पर ब्रेक लग गया था। गवर्नमेंट ने करीब 2 महीने पहले स्कूल बंद कर दिए थे। ऐहतियातन ऑनलाइन एजुकेशन पर भी रोक के आदेश जारी किए थे। हालांकि, अब सरकार ने स्कूलों में 20 मई से क्लासेस के संचालन का फैसला किया है। इसके लिए स्कूलों की ओर से भी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। सभी टीचर्स को मैसेज से बताया गया है कि वह 20 मई से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए तैयार रहें। प्रिंसिपल का भी कहना था, कि सरकार का यह निर्णय सही है। बोले, पढ़ाई बंद होने से स्टूडेंट्स का नुकसान ही होता है।

संक्रमित पर नहीं बना सकते दबाव

सरकार की ओर से जारी निर्देशों में कह गया है, कि अगर छात्र या शिक्षक या दोनों के परिवार में कोई सदस्य कोरोना संक्रमित है तो छात्र पर पढ़ने और शिक्षक पर पढ़ाने का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा। स्कूलों की ओर से ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनीट¨रग जिले के डीआईओएस करेंगे।

सोमवार को सभी सीबीएसई स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस चलाने की जानकारी स्कूलों के प्रिंसिपल को दे देंगे।

- बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

आईसीएसई स्कूलों के शिक्षक ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर हमेशा तैयार रहते हैं। तय समय से पढ़ाई शूरू करवा देंगे।

- केवी ¨वसेंट, सिटी कोआर्डिनेटर, आईसीएसई

सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की रिपोर्ट तैयार कराएंगे। बस, शासन से निर्देशों का इंतजार है।

- सतीश तिवारी, डीआईओएस

Posted By: Inextlive