-फ्राइडे को कानपुर में 67.3 परसेंट वैक्सीनेशन, 3927 हेल्थ वर्कर को लगाई गई वैक्सीन

-ककवन सीएचसी 100 परसेंट वैक्सीनेशन के साथ रहा टॉप पर,

KANPUR: थर्सडे को एक बार फिर वैक्सीनेशन के जरिए कोरोना पर हमला किया गया। 3927 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगाई गई। वहीं इस बार भी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज वैक्सीनेशन में सबसे पीछे रहा। यहां सिर्फ 42.9 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन 67.3 परसेंट हुआ। वहीं, सीएचसी ककवन 100 परसेंट वैक्सीनेशन के साथ टॉप पर रहा।

सुबह 10 बजे शुरू

कानपुर में 31 वैक्सीनेशन सेंटर के 49 बूथ पर वैक्सीनेशन सुबह 10 बजे शुरू हुआ। 2 बार से वैक्सीनेशन में पिछड़ रहे हैलट हॉस्पिटल में सबसे पहले बुजुर्ग डॉ। सुरेश चंद्रा ने वैक्सीन लगवाई। उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो। आरबी कमल व नोडल अफसर डॉ। सौरभ अग्रवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ। किरन पांडेय, डॉ। नीना गुप्ता, डॉ। रूपा डालमिया सिंह समेत अन्य ने भी वैक्सीन लगवाई।

------------------

वैक्सीनेशन सेंटर्स की ये रही स्थिति

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज 750 में से 322

उर्सला अस्पताल 125 में से 101

कांशीराम हॉस्पिटल में 250 में 156

अर्बन पीएचसी गुजैनी में 125 में से 72

किदवई नगर में 260 में से 161

बैरी कल्याणपुर में 125 में से 82

हुमायूं बाग में 87 में से 72

चाचा नेहरू अस्पताल में 105 में से 64

नेहरू नगर में 94 में से 89

ग्वालटोली में 75 में से 49

नवाबगंज में 70 में से 63

कैंट में 94 में से 89

सीएचसी सरसौल में 125 में से 108

कल्याणपुर में 250 में से 165

बिधनू में 125 में से 95

घाटमपुर में 250 में से 167

भीतरगांव में 250 में से 150,

पतारा में से 125 में से 72,

चौबेपुर 125 में से 102,

शिवराजपुर में 250 में से 191,

ककवन में 72 में 72,

बिल्हौर में 250 में से 200,

-----------

प्राइवेट हॉस्पिटल्स में वैक्सीनेशन

रामा मेडिकल कॉलेज में 500 में से 317,

सर्वोदय नगर रीजेंसी हॉस्पिटल में 250 में से 198,

मधुराज हॉस्पिटल में 127 में से 75

मरियमपुर हॉस्पिटल में 250 में 171

फॉच्र्यून हॉस्पिटल में 136 में से 117

अनुराग हेल्थ केयर में 87 में से 77,

धन्वंतरी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 125 में से 74,

कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 250 में से 126

न्यू लीलामनी हॉस्पिटल में 125 में से 84

-------------

कानपुर में वैक्सीनेशन का परसेंटेज में कुछ सुधार हुआ है। फ्राइडे को भी वैक्सीन लगवाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित किया जाएगा। सभी हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

-डॉ। अनिल मिश्रा, सीएमओ।

-----------------

वैक्सीन के लिए दोबारा नहीं मिलेगा मौका

कानपुर मंडल के एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभी सरकार के स्तर से कराया जा रहा है। इसलिए हेल्थ वर्कर यानी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाई जा रही है। जिनका नाम लिस्ट में है और इसके बाद भी वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा। 4 फरवरी से 10 परसेंट हेल्थ वर्कर को फ्रंटलाइन वर्कर के साथ वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

----------------

Posted By: Inextlive