- ट्यूजडे को सिटी में मेगा वैक्सीनेशन,273 सेंटरों पर 60,150 को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी

KANPUR: सिटी में ट्यूजडे को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का अभियान चलेगा। सीएमओ डॉ। नेपाल सिंह के मुताबिक कुल 60150 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 3200 लोगों को वैक्सीन लगाने की कैपेसिटी होगी। मेगा वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जा सकते हैं। वहीं 18 से 44 साल एज गु्रप के लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों में ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवाने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर पर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सीएमओ के मुताबिक 273 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 285 टीमें लगाई गई हैं। अर्बन के साथ रूरल एरियाज में भी काफी सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। कई प्राथमिक स्कूलों में वैक्सीन लगाई जाएगी।

16822 को लगी वैक्सीन

मंडे को सिटी में हुए वैक्सीनेशन अभियान में कुल 16822 लोगों को वैक्सीन लगी। एडी हेल्थ डॉ। जीके मिश्र से मिली जानकारी के मुताबिक 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 8656 को फ‌र्स्ट डोज लगी। जबकि 2153 को सेकेंड डोज लगाई गई। इस एज गु्रप में क्षमता का 87.9 परसेंट वैक्सीनेशन हुआ। वहीं 18-44 साल एज गु्रप में 6013 लोगों को वैक्सीन लगी। जोकि इस एज गु्रप में वैक्सीनेशन की कुल कैपेसिटी का 77 परसेंट थी। ग्रीनपार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 910 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

Posted By: Inextlive