सिटी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ट्यूजडे को भी सिटी में कोरोना वायरस के 5 नए संक्रमित मिले. इसमें से दो आर्ईआईटी के स्टूडेंट़्स हैं. वहीं एक संक्रमित रिकवर हो गया. जिसके बाद सिटी में अब कोरोना वायरस के 43 एक्टिव मरीज बचे हैं.


कानपुर (ब्यूरो) इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एवं कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) के नोडल अफसर डा। राजेश्वर ङ्क्षसह ने बताया कि पांच नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें दो आईआईटी के छात्र हैं। अब तक आइआइटी में 12 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमितों के वैरीफिकेशन में रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) लगी हुई है। आरआरटी के नोडल अफसर डॉ। गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आईआईटी, श्याम नगर, विनायकपुर एवं बाबू पुरवा क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह सभी संक्रमितों के संपर्क में आने वाले ही हैं।

दिल्ली-लखनऊ से आने वाले संक्रमित
आइट्रिपलसी के नोडल अफसर डॉ। राजेश्वर ङ्क्षसह ने बताया कि दिल्ली और लखनऊ से आने वाले संक्रमित मिले रहे हैं। दिल्ली से फ्लाइट और सड़क मार्ग से आने वालों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव मरीजों में अब तक सिर्फ एक ही महिला विदेश से आई हैं। नए हालात को देखते हुए सेंट्रल स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी कोरोना को लेकर टीम अलर्ट हो गई है।

Posted By: Inextlive