नए साल से सिटी के विभिन्न 8 रूटों में 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है. सैटरडे को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन से जनप्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने हरी झंडी दिखाकर सिटी के विभिन्न तीन रूटों में शेष बची 20 बसों का संचालन शुरू कराया. इससे पहले पांच रूटों पर 40 बसों का संचालन हो रहा था. एक जनवरी से सिटी के 8 रूटों में टोटल 60 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने लगा है.

कानपुर (ब्यूरो) केसीटीएसएल के आरएम डीवी सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर को अहिरवां स्थित चार्जिंग स्टेशन से 20 बसों का शुभारंभ किया गया था। इसके बाद 21 दिसंबर को 20 और ई-बसें चलाई गईं। सैटरडे को सांसद देवेंद्र ङ्क्षसह भोले व कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने अहिरवां स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो से 14 बसों का शुभारंभ किया। वहीं दूसरी ओर रनियां में विधायक प्रतिभा शुक्ला ने छह बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केसीटीएसएल आरएम डीवी ङ्क्षसह, एआरएम जुनैद अहमद अंसारी, सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर अरङ्क्षवद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

इन नए रूटों पर शुरू हुईं ई-बसें-
- घंटाघर से पनकी मंदिर, कल्याणपुर मार्ग वाया भाटिया होटल होते हुए 6 बसें
- घंटाघर, फूलबाग, बड़ा चौराहा, मोतीझील, एलएलआर अस्पताल, जेके मंदिर, फजलगंज, गोङ्क्षवदनगर, बारादेवी किदवई नगर, टाटमिल, घंटाघर रूट में 8 बसें
- रनियां से घंटाघर के बीच में 6 बसों का संचालित होंगी

Posted By: Inextlive