8 हेलीपैड रेडी, ट्रायल की तैयारी
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के हेलीकॉॅप्टर्स की लैंडिंग के लिए फ्राइडे को परौंख में आठ हेलीपैड का निर्माण पूरा कर लिया गया. हेलीकाप्टर लैंडिंग के ट्रायल के बाद इन्हें हरी झंडी दी जाएगी. साथ ही पंडाल में 18 ब्लाक के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा. इसमें चार ब्लाक वीआईपी व मीडिया के लिए होंगे. बाकी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी और ग्रामीणों के लिए होंगे.
कानपुर (ब्यूरो) अधिकारियों का निर्देश है कि वाटरप्रूफ पंडाल का काम तेजी से किया जाए। इसमें वीआईपी व मीडिया ब्लाक में 250-250 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। अवर अभियंता लोक निर्माण तारिक अनवर ने बताया कि हेलीपैड तैयार हो चुके हैं, पंडाल व मंच तैयार किया जा रहा है। मंच की लंबाई कुछ कम होगी जो टेंट वालों से बात कर निर्धारित की जाएगी। जनता को प्रवेश डेरापुर की तरफ वाले गेट से दिया जाएगा। वीआईपी, अधिकारी व मीडिया की एंट्री मंगलपुर गेट की तरफ से होगी।
चमकाए जा रहे रूट
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौराना किसी तरह की कमी न रहे। इसके लिए गांव के भ्रमण रूट पर गांव के तिराहे से पथरी देवी मंदिर तक सीसी सड़क पर डामरीकरण किया गया है। दीवारों की पेंटिग कर उसमें स्वच्छता व सरकार की योजनाओं को लिखवाया जा रहा है। रूट पर पडऩे वाले मकान पहले से ही चमकाए जा रहे हैं।