- हरदा हादसे के एक दिन बाद भी सामान्य नहीं हुआ रूट

- हजारों टिकट कैंसिल कराए गए, दो तीन दिन में सामान्य होगा रूट

KANPUR: मध्यप्रदेश के हरदा स्टेशन के पास दो ट्रेनों के पटरी से उतरने के बाद प्रभावित हुआ कानपुर- मुंबई रूट गुरुवार को भी सामान्य नहीं हो सका। गुरुवार को भी वाया कानपुर सेंट्रल मुंबई व पुणे की ओर से आने जाने वाली 9 ट्रेनें निरस्त रही। जबकि कई ट्रेनों को भुसावल, नागपुर, इटारसी रूट पर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं गुरुवार को भी ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से हजारों पैसेंजर्स को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। रेल अधिकारियों के मुताबिक खंडवा हरदा रूट ठीक होने में अभी 2 से 3 दिन का समय लगेगा।

ये ट्रेनें हुई कैंसिल

11408- लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस

12174- प्रतापगढ़- लोकमान्य तिलक टर्मिनस उद्योग नगरी एक्सप्रेस

12542- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

15017- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

12534- मुंबई सीएसटी- लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस

11037- पुणे - गोरखपुर एक्सप्रेस

12108- लखनऊ- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

12541- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

15018- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

यह ट्रेनें हुई डायवर्ट

12534- मुंबई सीएसटी- लखनऊ एक्सप्रेस

11016- गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस

12533- लखनऊ- मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस

11015- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive