दूध देना बंद करने के बाद पशुओं को सड़कों पर बेसहारा छोड़ देने वालों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. इसमें जुर्माना के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है. वहीं गोवंश की सुरक्षा के लिए ब्लाक स्तर पर गोशालाएं बनाई जा रही हैं. पराग डेयरी की कमियां दूर कर उसे जल्द शुरू किया जाएगा. ये बातें पशुधन एवं दुग्ध विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल ङ्क्षसह ने ट्यूजडे को सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं.

कानपुर (ब्यूरो) धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। अरबी, उर्दू व फारसी के साथ गणित, विज्ञान, नागरिक शास्त्र की पढ़ाई अनिवार्य की जा रही है।

अपराधियों में बुलडोजर का खौफ
कांफ्रेंस के दौरान धर्मपाल ङ्क्षसह ने कहा कि अपराधियों में बुलडोजर का डर है। कोई भी अपराधी बख्शा नही जाएगा। केडीए अधिकारियों की अनदेखी में हाजी वसी के बड़ी संख्या में बनाई गईं बिङ्क्षल्डग के सवाल पर कहा कि अवैध बिङ्क्षल्डग को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। केडीए अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई तो उनपर भी कार्रवाई होगी।

मुस्लिम भाई भी जुड़ रहे
आजमगढ़ व रामपुर में हुए चुनाव को धर्मपाल सिंह ने कहा कि मुस्लिम भाई भी अब भाजपा के साथ आ रहे हैं। आजमगढ़ और रामपुर में हुई विशाल जीत उसका एक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि जब विपक्ष जीतता है तो ईवीएम सही हो जाती हैं, जब हारता है तो सारा दोष ईवीएम पर मढ़ दिया जाता है।

Posted By: Inextlive