फेस्टिवल सीजन में रेल पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने गोखपुर-कोयम्बटूर स्पेशल समेत दो ट्रेनों का संचालन करने का फैसला लिया है. दोनों ही ट्रेनें वाया कानपुर संचालित होंगी. प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने से कानपुराट्स को काफी राहत मिलेगी.


कानपुर (ब्यूरो) 05303 गोरखपुर से 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक हर सैटरडे को सुबह 8.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन बस्ती, गोंडा, ऐशबाग होते हुए कानपुर में दोपहर 3.05 बजे पहुंचेगी। कोयम्बटूर तीसरे दिन मंडे को सुबह 7.25 बजे पहुंचाएगी। - 05304 कोयम्बटूर से 11 अक्टूबर से 8 नवंबर तक हर ट्यूजडे को सुबह 4.40 बजे रवाना होगी। ट्रेन सालेम, कट्पडी, नेल्लरो, वारंगल, नागपुर, झांसी होते हुए कानपुर तीसरे दिन थर्सडे भोर 1.25 बजे पहुंचेगी। गोरखपुर सुबह 8.35 बजे पहुंचाएगी।

उधना बनारस वीकली चलेगी
- 20961 उधना-बनारस वीकली नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उधना से 11 अक्टूबर से हर ट्यूजडे को सुबह 7.25 बजे रवाना होगी। जो रतलाम, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, सोनी, भिंड होते हुए कानपुर गोविंदपुरी में दूसरे दिन सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस दोपहर 10.50 बजे पहुंचाएगी। वहीं 20962 बनारस- उधना 5 अक्टूबर से हर वेडनेसडे को शाम 5.50 बजे रवाना होगी। जो कानपुर गोविंदपुरी में रात 10.35 बजे मिलेगी।

Posted By: Inextlive