सैटरडे सुबह 11 बजे से शुरू हुई तेज बारिश की वजह से एलएलआर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को भी काफी दिक्कतें हुई. हैलट ओपीडी और इमरजेंसी के आसपास पानी भर गया. इस वजह से वाहन भी फंसे और मरीजों व तीमारदारों को निकलने में भी समस्या हुई. वहीं जिन मरीजों को इमरजेंसी से वार्ड में शिफ्ट करना था या जिन्हें जांच करानी थी. उन्हें पानी के बीच से ही स्ट्रेचर के जरिए निकाला गया. पुरानी विंग में कई जगहों पर वार्डों की छतों से पानी टपकने लगा.


कानपुर (ब्यूरो) सैटरडे को हुई भारी बारिश की वजह से सीएसजेएमयू में स्थित इंस्टीटयूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में भी पानी भर गया। इस वजह से ग्राउंड फ्लोर पर स्थित ओपीडी, फिजियोथेरेपी रूम में भी पानी भर गया। इस वजह से क्लासरूम,टीचर्स के रूम में भी पानी भरने से कामकाज रुक गया। ओपीडी भी बंद करानी पड़ी। बारिश का पानी निकलने में घंटों लग गए।

Posted By: Inextlive