- मंडल के हैं 27 परसेंट टीचर जिनकी वजह से पढ़ाई पर पड़ा असर

- ज्वाइंट एजूकेशन डायरेक्टर ने शासन को भेजी रिपोर्ट

KANPUR: व्हाट्सएप ग्रुप न बनाने से पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। 27 फीसदी टीचर्स पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसकी रिपोर्ट ज्वाइंट एजूकेशन डायरेक्टर ने शासन को भेज दी है। जब से कोरोना महामारी आइ, तब से लगातार शासन के अफसरों ने छात्रों की आनलाइन पढ़ाई के कई विकल्प तलाशे। उनमें से एक शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप भी है। लेकिन, गौर करने वाली बात है महामारी का दौर चलते हुए डेढ़ साल हो गए और शिक्षक अब तक खुद को अपडेट नहीं कर पाए।

जिला कुल शिक्षक वाट्सएप ग्रुप वाले शिक्षक फीसद

इटावा 3102 2756 88.85

औरैया 3082 1122 36.40

कानपुर नगर 6850 5516 8053

कानपुर देहात 3295 2283 69.29

कन्नौज 3153 2515 79.77

फर्रुखाबाद 2865 2240 78.18

कुल 22347 16432 73.53

Posted By: Inextlive