कानपुर का एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह सिटीजन फ्रेंडली होगा. साथ ही डी सेंट्रलाइज वर्किंग के जरिए विकास संबंधित काम किए जाएंगे. एडमिनेस्ट्रेशन के अफसर व कर्मचारी नागरिकों को सर्वोच्च मानते हुए उनकी समस्याआरें के प्रति पॉजिटिव विजन रखते हुए काम करेंगे. यह कहना है कानपुर के नवागत डीएम राकेश कुमार सिंह का. डीएम राकेश कुमार सिंह ने थर्सडे को अपना चार्ज संभाल लिया.

कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर का एडमिनिस्ट्रेशन पूरी तरह सिटीजन फ्रेंडली होगा। साथ ही डी सेंट्रलाइज वर्किंग के जरिए विकास संबंधित काम किए जाएंगे। एडमिनेस्ट्रेशन के अफसर व कर्मचारी नागरिकों को सर्वोच्च मानते हुए उनकी समस्याआरें के प्रति पॉजिटिव विजन रखते हुए काम करेंगे। यह कहना है कानपुर के नवागत डीएम राकेश कुमार सिंह का। डीएम राकेश कुमार सिंह ने थर्सडे को अपना चार्ज संभाल लिया। ट्रेजरी ऑफिस में उन्होंने चार्ज लिया। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नागरिकों को अपनी समस्याओं को लेकर न भटकना पड़े, इसके पूरे प्रयास होंगे। चार्ज लेने से पहले कोषागार में डीएम को सलामी दी गई।

इलेक्शन से पहले होगा प्री-इलेक्शन
डीएम आरके सिंह ने कहा कि पार्लियामेंट इलेक्शन आने वाले हैं। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कानपुर में वोटिंग परसेंटेज कम रहने की चर्चाएं होती हैं। इसको लेकर प्री इलेक्शन पीटीएम(पैरेंट्स टीचर मीटिंग) कराएंगे। इलेक्शन से पहले हर स्कूल में इसे कराया जाएगा। इसके माध्यम से पैरेंट्स को वोटिंग अवश्य करने की ओथ दिलाई जाएगी। वोटिंग के बाद पोस्ट इलेक्शन पीटीएम कराई जाएगी, इसमें बच्चा खुद बताएगा कि उनके पैरेंट्स ने वोट किया या नहीं। इससे पैरेंट्स पर मोरल प्रेशर बनेगा।

कम वोटिंग वाले बूथों का सर्वे
डीएम ने कहा कि वोटिंग परसेंट्स बढ़ाने के लिए डी सेंट्रलाइज वर्किंग पर फोकस किया जाएगा। स्वीप के माध्यम से की जाने वाली गतिविधि को डी सेंट्रलाइज की जाएगी। जितने भी महानगर के संगठन है, जिसमें व्यापारियों के संगठन, रोटरी क्लब, लांयस क्लब, एनजीओ, सिविल डिफेंस, स्काउट गाइड के जरिए अर्बन व रूरल एरिया में एक्टिविटी कराई जाएगी। वोटिंग के पहले ली प्लेट (ंपंफलेट) के जरिए जागरूक किया जाएगा। गैस के सिलेंडर की डिलीवरी के दौरान ली प्लेट घर घर पहुंचाया जाएगा। पिछले इलेक्शन में उन बूथों का सर्वे किया जाएगा जहां पर सबसे कम वोटिंग परसेंट हुई है, सर्वे के जरिए खामियां व उदासीनता का पता लगाकर दूर किया जाएगा।

रुके हुए विकास कार्यों पर फोकस
डीएम ने आगे बताया कि शहर के विकास के कामों में अगर कोई अवरोध है तो उनको दूर करके तेजी के साथ काम को आगे बढ़ाया जाएगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के जो भी प्रोजेक्ट हैं उनको जन-जन तक पहुंचाना और अगर प्रोजेक्ट्स में कोई समस्याएं आ रही है तो समय रहते उस समस्या का निस्तारण कराने की प्राथमिकता रहेगी।

Posted By: Inextlive