- करीब 10 दिन से ऑनलाइन पढ़ाई भी बच्चों की बंद है

- अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में पेरेंट्स वेबसाइट पर करा रहे रजिस्ट्रेशन

- 10 परसेंट बच्चों ने ही अभी तक लिया है एडमिशन

- 90 परसेंट बच्चों के पेरेंट्स वेट एंड वॉच की स्थिति में है

KANPUR: प्राइवेट स्कूलों में करीब 10 दिनों से ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो रही है। लेकिन स्कूलों में एडमिशन हो रहे हैं। सीबीएसई स्कूलों के प्रिंसिपल के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी एडमिशन बहुत कम हुए थे। वहीं, जब इस सेशन में एडमिशन शुरू हुए तो फिर महामारी ने सब चौपट कर दिया। इसलिए, अब जो पेरेंट्स ऑनलाइन संपर्क कर रहे हैं, उनके बच्चों को एडमिशन दिया जा रहा है।

जांच के बाद मिल रहा एडमिशन

दिल्ली पब्लिक स्कूल कल्याणपुर की प्रिंसिपल अर्चना निगम ने बताया कि पेरेंट्स स्कूल की वेबसाइट पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं। इसके बाद अपने बच्चे के सभी एजुकेशनल सर्टिफिकेट अपलोड कर देते हैं। स्कूल प्रबंधन उनकी जांच करता है, इसके बाद छात्र या छात्रा को एडमिशन दिया जाता है। वहीं एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी की प्रधानाचार्य रिचा प्रकाश ने बताया कि पेरेंट्स ऑनलाइन अपने बच्चों का प्रवेश करा रहे हैं। जो आवेदन कर रहे हैं, उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

एडमिशन की स्थिति बेहद खराब

भले ही प्राइवेट स्कूलों की ओर से ऑनलाइन एडमिशन दिया जा रहा हो, हालांकि जिले में एडमिशन की स्थिति बेहद खराब है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बल¨वदर सिंह ने कहा अभी तक इस सत्र में सिर्फ 10 परसेंच् बच्चों ने एडमिशन लिया है।

Posted By: Inextlive