- 9 अगस्त को सभी जिलों में आयोजित होगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम, 4.31 लाख कैंडीडेट्स होंगे शामिल

KANPUR: उत्तर प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड मंडे को जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंडे शाम तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

सभी तैयारियां पूरी

बता दें कि इस बार की बीएड एंट्रेंस एग्जाम कराने की जिम्मेदारी लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास है। इस बार एग्जाम में करीब 4.31 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को कराया जाएगा। बीएड कोऑर्डिनेटर प्रो। अमिता बाजपेई ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम की लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंडे तक कैंडीडेट्स के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। सुबह एक एडमिट कार्ड नमूने के तौर पर अपलोड किया जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो शाम तक सभी के एडमिट एलयू की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। स्टूडेंट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से एडमिट डाउनलोड कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive