ओल कैब चलाने वाले युवक का तीन शातिरों ने सनसनीखेज प्लानिंग के साथ मर्डर कर दिया. शुक्रवार रात तीनों शातिरों ने घंटाघर से अचलगंज के लिए ओला कार बुक की. इसके बाद रास्ते में ईट से कुचलकर ड्राइवर की हत्या कर दी. शव अचलगंज क्षेत्र के आजाद मार्ग पर फेंक दिया और कार नकदी व मृतक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए. देर रात हुई इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने में मृतक की पत्नी की सक्रियता से आरोपी कानपुर में पकड़ लिये गए. बिधनू पुलिस ने शनिवार को तीन हत्यारोपियों को अचलगंज पुलिस को वाहन सहित सौंप दिया है.

कानपुर (ब्यूरो) कानपुर के बसंत विहार निवासी 40 साल के विपिन पाल ग्रुप बनाकर ओला में कार चलाता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे वह कानपुर के घंटाघर से अचलगंज जाने को बुङ्क्षकग पर तीन युवकों को लेकर आया था। परिजन देर रात तक उसका इंतजार करते रहे। पत्नी विनीता उसे बार बार फोन मिलाती रही लेकिन, फोन बंद जाता रहा। सुबह उसका लहूलुहान शव अचलगंज में रोड किनारे पड़ा मिला। मृतक के परिजन व बिधनू पुलिस की सूचना पर सीओ बीघापुर डीपी ङ्क्षसह की अगुवाई में अचलगंज पुलिस सक्रिय हुई और परिजनों व पत्नी को लेकर उन्नाव पहुंची। शव की शिनाख्त विपिन के रूप में हुई।

इकलौता बेटा था विपिन
परिजनों ने बताया कि विपिन अपने पिता का अकेला बेटा था। उसके दो बेटे आठ साल का रेशु व पांच साल का विभू है। सीओ ने बताया कि विपिन के पिता चंद्रपाल की तहरीर पर अमित वर्मा, आयुष श्रीवास्तव व मुन्नू बाबू के खिलाफ हत्या, अपहरण व लूट मामले में नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीनों कानपुर के बाबूपुरवा निवासी हैं और उनकी उम्र 18 से 19 वर्ष की है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बिधनू थानांतर्गत चौकी मंझिगवां पुलिस द्वारा पकड़े गए अमित वर्मा, आयुष श्रीवास्तव व मुन्नू बाबू ने बताया कि वारदात को कैसे अंजाम दिया। बताया कि शुक्रवार रात घंटाघर पहुंचे और अचलगंज जाने के लिए मोबाइल से ओला बुक की। थोड़ी देर में कार लेकर विपिन पहुंचास। तीनों कार में बैठकर चल दिए। उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर अकरमपुर में सीएनजी पंप पर गैस डलवाई और अचलगंज की ओर चल दिए। रास्ते में पेशाब करने के लिए कार रुकवाई और नीचे से एक ईंट लेकर फिर से कार में बैठ गए। इसके बाद उन लोगों ने विपिन के सिर पर पीछे से वार कर दिया। इसके बाद विपिन ने कार रोकी तो सभी ने ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव रोड किनारे फेंककर भाग गए। इस दौरान उन लोगों ने कार की लोकेशन भी लॉक कर दी।

इस तरह पकड़े गए आरोपी
तीनों आरोपियों ने बताया कि कानपुर के रास्ते रमईपुर होते हुए जहानाबाद निवासी दोस्त के यहां गए। वहां से लौटते समय बिधनू के मंझावन स्थित विमला नर्सिंग कॉलेज के सामने कार खड़ी कर फोन पर बात करने लगे। तभी कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात विपिन की पत्नी ने बस में बैठे-बैठे पति की कार को देखा तो उसने कार सवार लोगों को टोका और अपने पति के बारे में जानकारी की। इस पर वे लोग कार लेकर भागने लगे। शोर मचाने पर मौजूद लोगों ने कार में पीछे बैठे एक युवक को पकड़ लिया जबकि, दो कार लेकर भाग निकले। इस पर लोगों ने मंझावन चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने पूरी बात कुबूल कर ली।

Posted By: Inextlive