-कानपुर समेत सिर्फ यूपी के युवाओं को दिया जा रहा चांस, 10 दिसंबर से एयरफोर्स स्टेशन चकेरी में शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

KANPUR: देश की आन-बान और शान की रक्षा करना चाहते हैं तो एयरफोर्स आपके लिए अवसर लेकर आया है। एयरफोर्स भर्ती रैली के लिए पूरे यूपी से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। चकेरी में यह 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगी। एडीएम सिटी अतुल कुमार के मुताबिक, रैली को लेकर युवाओं को पहले केंद्रीय वायु सैनिक चयन बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद ही वे इस भर्ती रैली में शामिल हो सकेंगे। यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अपर श्रमायुक्त, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रैली का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए कहा गया है। कोविड प्रोटोकॉल के साथ भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

ये क्वालिफिकेशन जरूरी

-अप्लीकेंट की बर्थ डेट 17 जनवरी, 2000 और 30 दिसंबर 2003 के बीच होनी चाहिए

-इंटरमीडिएट या समकक्ष एग्जाम मैथ्स, फिजिक्स में 50 परसेंट और इंग्लिश में 50 परसेंट मा‌र्क्स से पास होना चाहिए

-3 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स में 50 परसेंट मा‌र्क्स और इंग्लिश में 50 परसेंट मा‌र्क्स के साथ पासआउट।

इस वेबसाइट पर कराएं रजिस्ट्रेशन

www.airmenselection.cdac.in

इस टाइमिंग में ऑनलाइन अप्लाई

27 नवंबर 2020 मॉनिंग 11 बजे से 28 नवंबर 2020 इवनिंग 5 बजे तक

Posted By: Inextlive