-ट्रेनों में पैसेंजर लोड उम्मीद से ज्यादा बढ़ा, किसी भी स्पेशल ट्रेन में नहीं बची जगह

KANPUR। कोराना महामारी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने होली पर ट्रेनों में जितने पैसेंजर लोड की संभावना जताई थी, लोड उससे कहीं ज्यादा देखने को मिल रहा है। हालात ये हैं कि होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा के दो दिन बाद ही सभी ट्रेनें फुल हो गई। इन ट्रेनों में भी रूटीन ट्रेनों की तरह लंबी वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के साथ नौ जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है।

पूर्वाचल व मुम्बई रूट पर

रेलवे के रिजर्वेशन आंकड़ों को देखा जाए तो पूर्वाचल व मुम्बई रूट की ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर काफी मारा मारी है। इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। फ्राइडे को बिहार रूट के लिए दो ट्रेनों की घोषणा रेलवे ने की थी। वह भी फुल हो चुकी हैं।

यह ट्रेनें हो गई फुल

-ट्रेन नंबर 02406 आनंद विहार-जोगबनी

-ट्रेन नंबर 02484 नई दिल्ली-भागलपुर

-ट्रेन नंबर 04036 आनंद विहार-जोगबनी

- ट्रेन नंबर 02483 भागलपुर- नई दिल्ली

-ट्रेन नंबर 05907 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली

Posted By: Inextlive