- सर्जरी, आर्थोपेडिक, नेत्र रोग और ईएनटी की हफ्ते में तीन-तीन दिन चलेगी ओपीडी

- हेल्प डेस्क नंबर पर संपर्क कर ले सकेंगे टोकन, हर विभाग में 50 टोकन ही बटेंगे

KANPUR: एलएलआर हॉस्पिटल में मंडे से आल्टरनेट डेज पर सर्जरी की ओपीडी भी चलेगी। ओपीडी शुरू करने को लेकर प्रिंसिपल डॉ। आरबी कमल ने सभी संबंधित विभागों के एचओडी के साथ मीटिंग की। तय हुआ कि सर्जरी, ईएनटी, आर्थोपेडिक और नेत्ररोग विभाग की ओपीडी आल्टरनेट डे में हफ्ते में तीन चलेगी। सर्जरी और ईएनटी विभाग की ओपीडी मंडे,वेडनसडे और फ्राईडे को होगी। जबकि आर्थोपेडिक और नेत्ररोग विभाग की ओपीडी टयूजडे,थर्सडे और सैटरडे काे चलेगी।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होगा

मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डॉ.आरबी कमल ने जानकारी दी कि हेल्प डेस्क नंबर 6390609519 पर फोन करके प्रतिदिन हर विभाग के हिसाब से 50 टोकन नंबर दिए जाएंगे। ओपीडी में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही मरीजों को देखा जाएगा। मेडिसिन डिपार्टमेंट की ओपीडी पहले की तरह की चलेगी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। सर्जरी से जुृड़े विभागों की ओपीडी शुरू होने से अस्पताल में इलेक्टिव सर्जरी भी शुरू हो जाएंगी। लॉकडाउन के बाद से ही एलएलआर हॉस्पिटल में इलेक्टिव सर्जरी बंद हैं।

Posted By: Inextlive