मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कानपुर में होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही रूट मैप पर भी पूरी तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके पुख्ता इंतजाम कर लिए गये हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिये हैं कि उनकी सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैफिक रोके जाने के प्रोटोकॉल के दायरे में मरीजों को अस्पताल ले जाने वाली एंबुलेंस को न रोका जाए. एंबुलेंस को पहले रास्ता दिया जाए जिससे पेशेंट समय पर अस्पताल पहुंचे और इलाज मुहैया कराया जा सके. अफसरों को निर्देश दिये जा चुके हैं कि अगर प्रोटोकॉल के दौरान कोई एम्बुलेंस मरीज लेकर जा रही हो तो ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उसे अस्पताल तक सुगमता से पहुंचने में मदद की जाए.


कानपुर (ब्यूरो) सूबे के मुख्यमंत्री के कानपुर आने से पहले सतर्कता के मद्देन$जर कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर मुस्तैद दिखी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लेकर बस अड्डे, रेलवे स्टेशन समेत तमाम जगह पर चेकिंग भी की गई। सुरक्षा के लिहाज से संदिग्ध व्यक्तियों को चेक करने का काम पुलिस करती दिखी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस को चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये हैं।

सीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम 11.25 बजे सीएसए हेलिपैड पर उतरेंगे 11.30 बजे हेलिपैड से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे 11.35 बजे महापौर स्वागत उद्बोधन देंगी11.50 बजे तक प्रबुद्धजनों को संबोधन11.58 बजे तक बच्चों को अन्नप्राशन कराएंगे12 बजे तक सीएम ग्लोबल इंवेस्टर समिट का वीडियो लांच करेंगे 12.02 बजे स्मार्ट सिटी की कॉफी टेबल बुक लांच करेंगे 12.12 बजे तक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण 12.57 बजे तक सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे 1 बजे सीएम प्रोग्राम से हेलिपैड की तरफ रवाना होंगे
1.10 बजे सीएसए हेलिपैड से चकेरी एयरपोर्ट रवाना होंगे 1.25 बजे राजकीय विमान से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे

Posted By: Inextlive