वन विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों को हर वर्ष मानसून आने से पहले पौध रोपने का टारगेट दिया जाता है. जिसमें कई विभाग तो खानापूर्ति कर देते हैं. वहीं कई विभाग सिर्फ कागजों में पौध रोपण कर रिपोर्ट शासन को भेज देते हैं लेकिन अब यह फर्जीवाड़ा नहीं चल पाएगा. क्योंकि शासन की तरफ से एक एप लांच किया गया है. अधिकारियों व कर्मचारियों को पौध रोपण करने के दौरान फोटो व वीडियो बनाकर हरीतिमा अमृत वन एप पर अपलोड करने के बाद जियो टैङ्क्षगग करनी होगी. इससे मुख्यालय में बैठे उच्चाधिकारी एप के जरिये पौधारोपण अभियान के दौरान पौधे जहां सूखे व नष्ट हुए होंगे वहां की स्थिति का आकलन कर सकेंगे.

कानपुर (ब्यूरो) धरती को हरा भरा बनाने के लिए शासन ने इस वर्ष कानपुर जिले को 39,92,518 पौधे रोपने का टारगेट दिया है। वन विभाग 11 लाख 32 हजार व अन्य विभाग 28 लाख से ज्यादा पौधे लगाएंगे। जिले में पांच जुलाई से पौधारोपण का वृहद कार्यक्रम शुरू होगा। जो भी विभाग पौधरोपण करेंगे, उन्हें वीडियो व फोटो लेकर हरीतिमा अमृत वन एप में अपलोड करना होगा। पौधारोपण की जियो टैङ्क्षगग भी करनी होगी। इसके जरिये शासन स्तर से पौधरोपण अभियान की मानीटङ्क्षरग आसान हो जायेगी।

गूगल अर्थ से निगरानी
हरीतिमा अमृत वन एप पर पौधे लगाने का फोटो व वीडियो अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। एप पर फोटो अपलोड होने के बाद गूगल अर्थ पर संबंधित लोकेशन की निगरानी की जा सकेगी। इसमें तीन मीटर तक का सटीक डाटा उपलब्ध होगा और मौके पर पहुंचने में आसानी होगी। सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को शासन की ओर से यूजर आइडी व पासवर्ड जारी कर दिये गये हैं।

किसको मिला कितना टारगेट
ग्राम्य विकास 14,37,520
वन विभाग 11,32,808
राजस्व विभाग 1,63,660
पंचायती राज विभाग 1,63,660
पर्यावरण विभाग 2,40,744
कृषि विभाग 2,75,160
जलशक्ति विभाग 14,560
आवास विकास विभाग 9100
औद्योगिक विकास 6440
नगर विकास 1,67,860
लोक निर्माण 14,560
रेशम विभाग 33470
पशुपालन विभाग 11,200
सहकारिता विभाग 6580
उद्योग विभाग 10,780
विद्युत विभाग 8960
माध्यमिक शिक्षा 3300
बेसिक शिक्षा 3300
प्राविधिक शिक्षा 6860
उच्च शिक्षा 26,180
श्रम विभाग 2660
स्वास्थ्य विभाग 17,080
परिवहन विभाग 2660
रेलवे विभाग 35,700
रक्षा विभाग 8120
उद्यान विभाग 1,81,336
गृह, पुलिस विभाग 8260

Posted By: Inextlive