28 दिसंबर को प्रस्तावित पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर में कार्यक्रम और कानपुर मेट्रो के लोकार्पण को लेकर यूपीएमआरसी तेजी से तैयारियां कर रहा है. इसी बाबत थर्सडे को यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने पूरे प्रॉयरिटी रूट का निरीक्षण किया. उन्होंने पूरे रूट पर सड़क से लेकर प्लेटफार्म और स्टेशन पर बारीकी से इंस्पेक्शन किया. साथ ही आईआईटी से मोतीझील मेट्रो स्टेशन आए व गए भी. मेट्रो स्टेशनों पर फिनिशिंग के छोटे काम ठीक से नहीं होते देख वह नाराज भी हुए. साथ ही आईआईटी कानपुर मेट्रो स्टेशन को ठीक से तैयार करने के निर्देश दिए.

कानपुर (ब्यूरो) पीएम नरेंद्र मोदी के मेट्रो प्रोजेक्ट के लोकार्पण की तारीख तय होने के बाद यूपीएमआरसी के एमडी ने प्रायरिटी कोरीडोर के सभी स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने आईआईटी स्टेशन पर सामान्य सीढिय़ां, लिफ्ट और एस्क्लेटर सभी को चेक किया। कानकोर्स पर पहुंच कर वहां की गई व्यवस्था भी देखी। स्टेशन पर बने रामसेतु के आर्ट इफैक्ट को भी देखा। साथ ही वीआईपी लाउंज भी देखने गए।

पूरी यात्रा को दिखाएंगे
यूपीएमआरसी के एमडी उन्होंने कानकॉर्स पर पैसेंजर्स को मिलने वाली फैसेलिटीज का भी मुआयना किया। उन्होंने छोटी-छोटी चीजों को देखा और कुछ स्थानों पर फिनिङ्क्षशग अच्छी ना होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री को कानपुर मेट्रो के बनने की पूरी यात्रा को भी दिखाया जाएगा। इसके लिए प्रोजेक्टर को कहां लगाया जाएगा, यह भी देखा गया।

Posted By: Inextlive