यूनिवर्सिटी के अफसर स्टूडेंट्स से उनकी समस्याएं पूछें. उनको घुमाएं नहीं उनका साल्यूशन कराएं. नैक के अलावा जब स्टूडेंटस बोलें कि हमारी यूनिवर्सिटी बेस्ट है. तब असली सफलता है. सीएसजेएमयू में शिक्षा मंथन 2023 में बोलते हुए गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सभी वीसी का बायोडाटा निकाला जाएगा.

कानपुर(ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के अफसर स्टूडेंट्स से उनकी समस्याएं पूछें। उनको घुमाएं नहीं उनका साल्यूशन कराएं। नैक के अलावा जब स्टूडेंटस बोलें कि हमारी यूनिवर्सिटी बेस्ट है। तब असली सफलता है। सीएसजेएमयू में शिक्षा मंथन 2023 में बोलते हुए गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कहा कि सभी वीसी का बायोडाटा निकाला जाएगा। देखा जाएगा कि वह देश या विदेश के किन किन संस्थानों से एजूकेशन लेने गए, गेस्ट लेक्चर लिया या कितना समय बिताया। इसके आधार पर वह अपने इंटरनेशनल रिलेशंस का किस तरह से उपयोग कर रहे हैं। गवर्नर ने कहा कि एक साथ कई काम हो सकते हैं। आज पूरा विश्व योग कर कर रहा है। हम लोगों ने भी यूनिवर्सिटीज में योग कराने की सोची। इसका बेहतर परिणाम सामने आया। स्टूडेंट्स ने पानी के अंदर योग किया।

लीडरशिप डेवलप करें यूथ
पीएम नरेंद्र मोदी यूएस गए थे, वहां उनकी अध्यक्षता में वल्र्ड के 180 देशों के प्रतिनधियों नें एक साथ योग किया। भारत ने इसका नेतृत्व किया। यूथ को भी अपने भीतर नेतृत्व क्षमता को विकसित करना चाहिए। आप खेल मे कप्तान बने या अपने नेतृत्व में टूर ले जाएं। ऐसा करते समय आप गलतियों से सीखेंगे। गवर्नर ने कहा कि यूनिवर्सिटी में भेदभाव को दूर होना चाहिए। डीन को चाहिए कि वह नए और पुराने सभी टीचर्स के साथ वीक में एक बार चाय पे चर्चा करके उनकी प्राब्लम्स को सुनें और बातें करें।

कॉलेज भी कराएं नैक ग्रेडिंग
यूनिवर्सिटीज तो नैक ग्रेडिंग करा ही रही हैं, अब कॉलेजों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए। मार्गदर्शन की जरूरत है तो राजभवन आएं। कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी अपने एफिलिएटेड कॉलेजों के प्रिंसिपल्स के संग बैठकर नैक पर डिस्कशन करें।

चलेंगे डिफेंस से जुड़े कोर्स
आनंदी बेन ने कहा कि यूपी में 6 ड़िस्ट्रिक में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है। आज क्या किसी यूनिवर्सिटी में इस पर कोई कार्य हो रहा है। कोई कोर्स संचालित किया जा सकता है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आलोक राय और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। मुकेश पाण्डेय को जिम्मेदारी सौंपी है। वह सिलेबस और प्रपोजल रेडी कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive