Top teams including Indian Railways and Services will vie for the top honours at the 62nd National Basketball championship.


रेलवे और सेना सहित चोटी की टीमें 16 दिसंबर से यहां होने वाली 62वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग लेंगी। यह प्रतियोगिता 38 साल बाद इस शहर में आयोजित की जा रही है। इस चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय बास्केटबाल महासंघ कर रहा है ओर इसमें 25 टीमें भाग लेंगी। पिछले साल चोटी पर रही दस टीमों को लेवल एक में रखा गया है जबकि बाकी टीमों को लेवल दो में चार ग्रुप में बांटा गया है। आयोजन समिति से जुड़े संपत कुमार ने कहा कि लेवल दो की टीमें क्वालीफाईंग लीग में खेलेंगी। विजेता टीम को डेढ़ लाख और उप विजेता को 75 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा।

Posted By: Inextlive