चकेरी थाना क्षेत्र में एक जरा सी लापरवाही ने परिवार की खुशियां छीन लीं. पूरे परिवार को हमेशा हंसाने वाली लाडली की हादसे में जान चली गई. गलत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी. मासूम की मौत के अलावा परिवार के 6 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ का जमा हो गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.


कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ निवासी कैलाश की बेटी पूनम की शादी कांशीराम कॉलोनी सजारी में हुई है। रविवार को पूनम की ननद का तिलक समारोह था। बेटी की ननद के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए कैलाश अपने रिश्तेदार टेनरी कर्मी राम प्रसाद, उनकी पत्नी सुनीता, 3 साल की बेटी शालू , बेटे आदित्य, रिश्तेदार लक्ष्मी और ममता के साथ गये थे। देर रात सभी लोग ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे।

अनियंत्रित हो गया ट्रैक्टर
ई-रिक्शा जाजमऊ निवासी संजय चला रहा था। वह लोग जब सैनिक चौराहा भाभा नगर के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर आता देख ई-रिक्शा चालक संजय ने रिक्शे को किनारे कर लिया, लेकिन ट्रैक्टर चालक गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर सका। ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से मां सुनीता की गोद में सो रही मासूम शालू उछल कर सड़क पर गिरी और सिर पर आई गंभीर चोट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी मां सुनीता, पिता राम प्रसाद, भाई आदित्य, कैलाश, ममता और लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था। इसके चलते हादसा हुआ है.ट्रैक्टर कब्जे में लेकर उसके नम्बर के आधार पर चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive