रावतपुर निवासी युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी हो गई. इनवेस्ट कराया गया. जब रुपये देेने का नंबर आया तो कंपनी ने दो लाख रुपये की मांग और कर दी. पीडि़त की तहरीर पर रावतपुर थाने में केस दर्ज किया गया.

कानपुर (ब्यूरो)। रावतपुर निवासी युवक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी हो गई। इनवेस्ट कराया गया। जब रुपये देेने का नंबर आया तो कंपनी ने दो लाख रुपये की मांग और कर दी। पीडि़त की तहरीर पर रावतपुर थाने में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद के दो युवतियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इस तरह से चलती रही ठगी की कहानी
रावतपुर के आरपी हॉस्टल हितकारी नगर निवासी राहुल कुमार ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल 2024 को उनके वाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। रिप्लाई करने पर टेलीग्राम लिंक मिला। जिस पर रिसेप्शनिस्ट इरा ने बताया गया कि रोजर (सॉफ्टवेयर) टेलीग्राम लिंक पर काम करना है। हर काम का 150 रुपया मिलेगा। फिर कहा गया कि वेलफेयर का काम पूरा कर लोगे तो कंपनी के परमानेेंट कर्मचारी बन जाओगे।

हर काम पर 200 रुपये, वेलफेयर काम पर 1000 से लेकर 15000 रुपये तक मिलेंगे। कंपनी से ट्रेडिंग अकाउंट रोजर पर खोल दिया गया। ट्रेडिंग पर काम कराया गया और अकाउंट में पहले 15000 और बाद में 21500 रुपये दिखाए। इसके बाद 50 हजार रुपये मांगे गए। दोस्तों से पीडि़त ने इकट्ठा कर रुपये भेजे। अकाउंट में 10,7000 रुपये दिखे। कंपनी से कहा गया लिंक खुलने पर रकम मिल जाएगी। कुछ और रकम जमा करने पर खाते में 1,70000 रुपये दिखाई दिए।

रुपये न मिलने पर ठगी की हुई जानकारी
पीडि़त ने बताया कि रुपये न मिलने पर उसने रुपये के लिए कहा तो कंपनी से 2 लाख रुपये की और मांग की गई। कहा गया कि दो लाख जमा करने पर 4,47227 रुपये मिलेेंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए दूसरा अकाउंट की डिटेल मांगी। पीडि़त के दोस्त की अकाउंट डिटेल मिलने पर दोनों अकाउंट फ्रीज कर दिए गए। रावतपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आईपी एड्रेस के आधार पर इरा और ईशा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive