KANPUR: फरियादी थानों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं. बाइकर्स सरेराह दिनदहाड़े लाखों की लूटकर फरार हो जाते हैं. चेन स्नेचर्स हिस्ट्रीशीटर्स और ईनामी बदमाश बेखौफ होकर घूम रहे हैं. दूसरी तरफ पुलिस ऑपरेशन ऑलआउट चलाकर नेशबाजी मारपीट और आपसी कहासुनी के मामलों में लोगों को गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है. सैटरडे को पुलिस ने एक बार फिर ऑपरेशन ऑलआउट चलाकर 259 अपराधियों को पकडऩे का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया. लेकिन संडे को आरोपियों के मीडिया के सामने आते ही पुलिस की पोल खोल गई. पकड़े गए आरोपियों में एक भी लुटेरा चोर डकैत चेन स्नेचर या ईनामी अपराधी नहीं था. कोर्ट पहुंचते ही इनमें से ज्यादातर को बेल मिल गई.


सिर्फ वाहन चेकिंगशहर के एसएसपी यशस्वी यादव के निर्देश पर तीनों एसपी की अगुवाई में पुलिस सैटरडे की शाम 6 बजे से 9 बजे तक ऑपरेशन ऑल आउट चलाया। इसमें पुलिस ने 7068 वाहन चेक किए और 1148 वाहनों का चालान काटा। 40 वाहनों को सीज भी किया। चालान के जरिए पुलिस ने 52050 रुपए जुर्माना वसूला। इसमें पश्चिमी क्षेत्र के 15 थानों में 2797 वाहन चेक किए गए। जिसमें 505 वाहनों का चालान और 9 वाहन सीज किए गए। 19450 रुपए जुर्माना वसूला। पूर्वी क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैफिक नियम की अनदेखी पर 14900 रुपए जुर्माना वसूला.  ग्रामीण क्षेत्र में 1392 वाहन चेक किए गए। 272 वाहनों का चालान किया गया और 17700 रुपए जुर्माना भी वसूला। शॉबाश खाकी !
ऑपरेशन ऑलआउट में पकड़े गए ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने मारपीट, नशेबाजी और 151 के तहत दिखायी है। जो कोर्ट पहुंचते ही बेल पर छूट गए। पुलिस के इस गुडवर्क का खुद डिपार्टमेंट के हीकई अफसर दबी जुबान में मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिस के ऑपरेशन कोई ईनामी बदमाश गिरफ्त में नहीं आया, लेकिन चार बदमाश दो तमंचा, दो चाकू और 5 कारतूस के साथ पकड़े गए। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ आरोपियों से चरस भी बरामद की है। पुलिस से सबसे ज्यादा शराब पीने वालों को ही गिरफ्तार किया है।  आरोपियों की जुबानी सुनिए पुलिस की बहादुरी"मैं रेलबाजार में आलू का ठेला लगाता हूं। पुलिस जबरन थाने ले गई। यहां पता चला कि चरस बरामद हुई है। ये चरस कहां से आई, पता नहीं है। "रवि, रेलबाजार"नगर निगम में सफाई कर्मचारी हूं। घर के बाहर पेड़ लगाने के विवाद की शिकायत करने कैंट थाने गया था। जहां पुलिस ने उसकी सुनवाई तो नहीं की, बल्कि उसे ही गिरफ्तार कर लिया। "राकेश, कैंट"ट्रासंपोर्ट का काम करता हूं। मेरा पारिवारिक झगड़ा हो गया था। घर की कहासुनी में बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर अन्दर कर दिया। कोर्ट ने बेल दी है."ब्रजेश तिवारी, बर्रा "शराब की खाली बोतल बेच रहा था, तभी अर्मापुर थाने के सिपाहियों ने शराब पानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। "राजेंद्र, अर्मापुर

Posted By: Inextlive