बिहार में चुनावी दंगल सजने के बाद ओपिनियन पोल में दावों का दौर शुरू हो गया है। जी न्यूज के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में बीजेपी के एनडीए को 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में कम से कम 140 सीटें मिलने का दावा किया गया है। वहीं जेडी यू आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को 70 सीटें और 22 सीटों पर कड़ा मुकाबला होने का दावा किया जा रहा है। वहीं इससे पहले एबीपी व इंडिया टूडे के ओपिनियन सर्वे में भी एनडीए को आगे दिखाया गया है।


एनडीए को मिल रहे 50 प्रतिशत जी न्यूज के सर्वे में एनडीए को 50.8% वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं महागठबंधन को 42.5 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही गई है। चौंकाने वाली बात जो जी न्यूज के सर्वे में सामने आई है कि 41.2% मुस्लिम एनडीए की सरकार चाहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यादव वोटर्स भी महागठबंधन से ज्यादा दिलचस्पी एनडीए में दिखा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह बिहार की राजनीति में बहुत बड़ा बदलाव होगा। अन्य में भी एनडीए आगे
वहीं इससे पहले एबीपी नीलसन के चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल में एनडीए को 118 सीट, महागठबंधन को 122 सीट व अन्य को तीन सीटों के करीब रहने का दावा किया है। इंडिया टूडे सिसरो के सर्वे में भी एनडीए को महागठबंधन से आगे दिखाया गया है। इसमें एनडीए 120 से 130 व महागठबंधन 102 से 103 सीट पर और अन्य 10 से 14 सीट मिलने की बात कही जा रही है।

Posted By: Inextlive