एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन कर दिया गया है. ऐसे में इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने को लेकर नगर निगम आए दिन दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई कर प्लास्टिक जब्त कर रहा है. अब नगर निगम ने जब्त प्लास्टिक को रीसाइकिल कर बॉयोडीजल बनाने की तैयारी की है. इसके लिए नगर आयुक्त शिवशरण्प्पा जीएन के आदेश पर डिस्पोजल सेल एसयूपी बनाया गया है. जबकि पहले इससे प्लास्टिक दाना बनाया जाता था लेकिन अब पॉलीथिन से बॉयोडीजल बनाया जाएगा. इस प्लांट के शुरू होने से नगर निगम के वाहनों पर सलाना खर्च होने वाले करोड़ों रुपए के डीजल की बचत के साथ-साथ इनकम भी बढ़ेगी.

कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के तहत पनकी भवसिंह में प्लास्टिक वेस्ट टू डीजल का प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट में प्लास्टिक कचरे से बॉयोडीजल डीजल बनाया जाएगा। जिसे भोपाल की पवित्रा वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी लगा रही है। प्लांट लगने से पॉल्यूशन तो कम होगा, साथ ही रोजाना 500 टन कचरा निस्तारण से 2500 लीटर डीजल भी तैयार होगा। आमतौर पर एक किलोग्राम प्लास्टिक से लगभग 400 एमएल डीजल बनाया जाता है। प्लांट के शुरू होने के बाद से अधिक से अधिक प्लास्टिक कचरे का निस्तारण किए जाने की योजना है।

अगस्त लास्ट तक चालू होगा
पनकी प्लांट में भोपाल से मशीन भी आ गई है। जिसे अब इंस्टाल करने का प्रोसेस चल रहा है। यहां पर लगभग 90 फीसदी तक कार्य पूरा हो चुका है। लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से प्लांट तैयार किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के मुताबिक, प्लांट को अगस्त लास्ट तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे बाद में बाद 10 हजार से लेकर 15 हजार लीटर बॉयोडीजल उत्पादन करने की योजना बनाई गई है। इसके चालू होने से शहर में काफी हद तक पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सकेगा।

मार्केट में कम रेट पर बेचेंगे
नगर निगम के डिस्पोडल ऑफिसर शशांक शुर्ला ने बताया कि पहले बैन पॉलीथिन से प्लास्टिक दाना बनाया जाता रहा है। जिससे नगर निगम की आय भी होती रही है। वहीं, अब पॉलीथिन से बॉयोडीजल बनाने का खाका तैयार किया गया है। बॉयोडीजल बनने से नगर निगम के वाहनों में इसका इस्तेमाल हो सकेगा। वहीं, बचे डीजल को मार्केट में दस से बीस रुपए के कम रेट पर बेचने का प्लान है।
- शशांक शुक्ला, डिस्पोजल अधिकारी नगर निगम

ऐसे बनेगा बायोडीजल
मशीन की मदद से प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग की जाती है। जिससे पहले प्रोसेस में कच्चा तेल बनाया जाता है। इससे एलडीओ (लाइट डीजल ऑयल) यानी पायरोलिसिस ऑयल बनता है। वहीं, दूसरी मशीन एलडीओ से बीएस-6 स्टैंडर्ड के बॉयोडीजल में कन्वर्ट करती है। लंबे प्रोसेस के बाद बॉयोडीजल बनाया जाता है।

एक नजर में
3 करोड़ की लागत से लग रहा प्लांट
2500 लीटर डीजल शुरूआत में बनेगा
10000 से लेकर 15 हजार लीटर का टारगेट
1 किलो में 400 एमएल बनेगा डीजल
500 टन प्लास्टिक कचरे का निस्तारण
95 परसेंट तक कार्य हुआ पूरा
400 वाहन नगर निगम में संचालित
25 करोड़ रुपए सलाना डीजल पर खर्च

इससे ये होगा फायदा
प्लास्टिक कचरा जल्द होगी खत्म
पर्यावरण को भी मिलेगा फायदा
एयर पॉल्यूशन होगा कंट्रोल
नगर निगम का बढ़ेगा रेवेन्यू
कम रेट पर बिकेगा डीजल

कब कितनी पकड़ी गई बैन प्लास्टिक
साल किलो जुर्माना
2019 4978 1661050
2020 22394 1047500
2021 32142 1225000
2022 4314 765200
कुल 63826 4698750

बैन प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए प्रवर्तन दल आए दिन दुकानदार और होलसेल की दुकानों पर रेड मारती है। वहां से पकड़ी गई सामग्री को डिस्पोजल सेल को सौंप दिया जाता है।
कर्नल आलोक नरायण, अधिकारी नगर निगम प्रवर्तन दल

Posted By: Inextlive