बिरहाना रोड होगी गोल्ड एंड ब्यूटीफुल
कानपुर (ब्यूरो)। सिटी सबसे पुरानी ज्वैलरी मार्केट बिरहाना रोड को कानपुर की मॉडल मार्केट के रूप में डेवलप करने का काम शुरू हो गया है। पूरी मार्केट गोल्डन कलर में नजर आएगी। सौंदर्यीकरण के लिए सर्वे के बाद पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार कर लिया गया। मार्केट में बिजली के तार अंडर ग्राउंड करने के साथ-साथ फसाड पेटिंग का काम भी शुरू हो गया है। फ्राईडे को सीडीओ सुधीर कुमार और अपर नगर आयुक्त प्रतिपाल सिंह ने बिरहाना रोड मार्केट पहुंच कर काम का जायजा भी लिया। सौंदर्यीकरण को लेकर वहां के व्यापारी भी उत्साहित है।
शॉप्स की फसाड एक रूप में
बिरहाना रोड बाजार को लखनऊ के हजरतगंज की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है। मार्केट की शॉप्स की फसाड एक रूप में होगी। इसके अलावा बिरहाना रोड के दोनों ओर पाथवे को एनक्रोचमेंट मुक्त किया जाएगा। दोनों ओर एक कलर की फसाड पेंटिंग कराई जाएगी। सौंदर्यीकरण से पहले मार्केट का सर्वे किया गया। जिसमें सबसे पहले बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने के साथ-साथ वहां पर एनक्रोचमेंट खत्म करने के लिए रोड पर फल व खाने पीने के सामान का ठेला लगाने वालों को फूलबाग स्थित वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया।
एक सामान होंगे शॉप्स के साइन बोर्ड
दीवारों और पिलर्स पर ज्वैलरी और अन्य कलाओं की फसाड पेंटिंग पर फोकस लाइटिंग की जाएगी। फसाड पेंटिंग के साथ-साथ फुटपाथ में अव्यवस्थित रूप में लगाए हुए बैनर, होर्डिंग व एनक्रोचमेंट को भी हटाकर फुटपाथ पैसेंजर्स के लिए छोड़ा जाएगा। बिरहाना रोड की सभी शॉप्स पर एक सिंगल गोल्डन कलर कोड में पेंटिंग व एक रूप में साइन बोर्ड लगाया जाएगा। यहीं नहीं साइन बोर्ड का बैक ग्राउंड ब्लैक या फिर रेड के साथ व्हाइट होगा। जिससे बिरहाना रोड की सुंदरता में चार चांद लगेगा।