-ई टेंडरिंग के चलते नगर निगम में ठेकेदारों ने किया कामों का विरोध, 147 डेवलपमेंट व‌र्क्स के मुकाबले पड़े सिर्फ 156 लिफाफे

-नॉ‌र्म्स के मुताबिक, ई-टेंडरिंग में एक काम के लिए कम से कम पड़ने चाहिए तीन ठेकेदारों के टेंडर, अब दोबारा कॉल होंगे टेंडर

kanpur@inext.co.in

KANPUR : फाइनेंशियल ईयर खत्म होने से पहले सिटी में डेवलपमेंट की गाड़ी फुल स्पीड से दौड़ाने की जो तैयारी नगर निगम ने की थी, उस पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है। नगर निगम ने 17.80 करोड़ रुपए से 147 डेवलपमेंट व‌र्क्स के लिए टेंडर कॉल किए थे। लेकिन ठेकेदारों की नाराजगी के चलते टोटल टेंडर के मुकाबले 156 ने ही टेंडर डाले। जबकि रूल्स के मुताबिक एक ई-टेंडर के लिए कम से कम 3 ठेकेदारों का टेंडर डालना कंपलसरी है। अब ऐसे में फिर से टेंडर कॉल किए जाएंगे, इसमें काफी टाइम लग सकता है।

नगर आयुक्त की सख्ती से परेशान

नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के आते ही डेवलपमेंट व‌र्क्स में हो रही धांधली पर काफी हद तक लगाम लग गई है। इससे पार्षद और ठेकेदार दोनों ही परेशान हो उठे हैं। इसी वजह से ठेकेदारों के एक गुट ने टेंडर का बहिष्कार किया। ये सभी डेवलपमेंट व‌र्क्स पार्षद कोटे के हैं। हर पार्षद को वार्ड में डेवलपमेंट के लिए 10-10 लाख रुपए दिए गए थे। इसमें उद्योग बंधु के भी 4 करोड़ रुपए के काम शामिल हैं।

------------

2 लाख से अधिक पर ई-टेंडर

-नगर आयुक्त के निर्देश पर पहली बार 2 लाख रुपए से ज्यादा के कार्य भी ई-टेंडर से कॉल किए गए थे।

- इससे पहले तक 10 लाख रुपए तक के डेवलपमेंट व‌र्क्स के टेंडर मैनुअली ही किए जाते थे।

- विकास कार्यो में रोड, फुटपाथ, टॉयलट, नाली-नाला निर्माण, रंगाई-पुताई और मरम्मत कार्य शामिल हैं।

- टेंडर पूलिंग और कार्यो में धांधली पर लगाम कसने के लिए ऐसा किया गया है। इससे ठेकेदार परेशान हो उठे हैं।

----------------

उद्योग बंधु के ये काम भी प्रभावित

-पनकी साइट-5 में फैक्ट्री नंबर-60 से रोड निर्माण- 36 लाख

-पनकी साइट-1 में फैक्ट्री नंबर-सी-13 से रोड निर्माण- 1.23 करोड़

-पनकी साइट-5 में फैक्ट्री नंबर-32 से रोड निर्माण- 46 लाख

-साइट-4 में फैक्ट्री नंबर-डी-39 से रोड व फुटपाथ निर्माण- 53 लाख

-पनकी साइट-5 में फैक्ट्री नंबर ई-16 से रोड निर्माण- 49 लाख

-पनकी साइट-5 में फैक्ट्री नंबर-सी-63 से रोड निर्माण- 63 लाख

-----------

वार्डो के ये प्रमुख कार्यो पर भी असर

-लाजपत नगर में नाली व सड़क सुधार कार्य- 7.89 लाख

-शास्त्री नगर में रोड व नाली मेंटेनेंस वर्क- 7.51 लाख

-अंबेडकर नगर में आरसीसी नाले का निर्माण - 8.90 लाख

-गीता नगर में नाली, इंटरलॉकिंग और गली का सुधार- 9.19 लाख

-गूबा गार्डन मेन रोड पर नाले को जोड़ने का कार्य-8.68 लाख

-सरोजनी नगर में स्थित पार्क का सुधार कार्य- 4.17 लाख

-रामबाग स्थित गीता पार्क का ब्यूटीफिकेशन वर्क- 3.84 लाख

-------------

टोटल टेंडर के मुकाबले काफी कम लिफाफे आए हैं। विकास कार्यो के ये टेंडर फिर से कॉल किए जाएंगे। डेट अभी तय नहीं की गई है।

-कैलाश सिंह, चीफ इंजीनियर, नगर निगम।

Posted By: Inextlive