केडीए वीसी के सख्त तेवरों के बाद प्रवर्तन दस्ता हरकत में आया है. बिल्डर्स और अभियंता की दोस्ती के चलते शहर में तेजी से बिना लेआउट के प्लाटिंग और अवैध निर्माण हो रहे हैं.

कानपुर(ब्यूरो)। केडीए वीसी के सख्त तेवरों के बाद प्रवर्तन दस्ता हरकत में आया है। बिल्डर्स और अभियंता की दोस्ती के चलते शहर में तेजी से बिना लेआउट के प्लाटिंग और अवैध निर्माण हो रहे हैं। वीसी की फटकार के बाद बिना लेआउट के हिंदूपुर में हो रही प्लाटिंग को तोड़ दिया। इसके अलावा दो दिन में रतनलाल नगर और किदवईनगर में पांच इमारतें सील की गई। वहीं कई इलाकों में बिना पार्किंग के व्यावसायिक निर्माण हो रहे है और अभी भी कई इलाकों में बिना लेआउट के प्लाटिंग हो रही है लेकिन प्रवर्तन दस्ते के अवर अभियंताओं को नजर नहीं आ रहे है।

बिना अनुमति पांच-पांच मंजिला बना
गोविंद नगर में नंद लाल चौराहा से सीटीआई जाने वाले रास्ते, अशोक नगर में एक बालिका विद्यालय के बगल में, जेके मंदिर से फजलगंज जाने वाले रास्ते में कई निर्माण, गांधीनगर, आनंद बाग से आचार्य नगर जाने वाले रास्ते समेत कई जगह नक्शे के विपरीत निर्माण हो रहे है। पांच-पांच मंजिला तक निर्माण हो रहे है और नहीं पार्किंग का निर्माण कराया गया। रतनलाल नगर में चार इमारतें सील की गई है।

खुद को बचाने के लिए नोटिस
किदवईनगर में नगर निगम के डंप कार्यालय के पास बने अतिरिक्त स्लैब डालने जाने पर केडीए के दस्ते ने सील कर दिया। वहीं मिर्जापुर, सिंहपुर कछार व गंभीरपुर में बिना लेआउट के निर्माण हो रहा है। सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा करके निर्माण करा रहे है। केडीए अभियंता अपने को बचाने के लिए नोटिस पर नोटिस दे रहे है। इस मामले में सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि मानक के विपरीत बने निर्माण और बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पार्किंग के बिना निर्माण करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive