- एक्साइज मुद्दे पर सर्राफा व्यापारियों से नहीं मिले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, चार दिन बाद नया कारोबार शुरू करने का ऐलान

KANPUR: एक्साइज डयूटी बढ़ाए जाने के विरोध में सर्राफा व्यापारियों की बंदी के 38 दिन बाद भी सरकार अड़ी हुई है। दिल्ली में चल रहे सीएआईटी के राष्ट्रीय महाधिवेशन में सर्राफा व्यापारियों से मिलने आने वाले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कार्यक्रम एन वक्त पर कैंसिल कर दिया। इसके बाद अब सर्राफा व्यापारियों ने आर पार की लड़ाई का आहवान किया है। फ्राईडे को पीपल वाली कोठी में कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन की एक अहम मीटिंग हुई जिसमें 4 दिनों की रणनीति तय की गई।

औजार विसर्जित करेंगे, स्टाॅक गलाएंगे

कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री पंकज अरोड़ा ने बताया कि अब आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा और सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। संगठन के प्रवक्ता पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को सर्राफा व्यापारी अपने स्टॉक के डिब्बों की आहूत देंगे। 11 को सभी सुनार अपने औजारों को ठेले पर रख भगवतदास घाट पर प्रवाहित करने जाएगे। तीसरे दिन दुकान में मौजूद चांदी के जेवरों को गला कर आंदोलन के लिए धन जुटाएंगे और चौथे दिन यानी 13 अप्रैल को नयागंज में भट्टी लगा कर व्यापारी दुकान में मौजूद जेवर के स्टॉक को गला कर प्राप्त रकम से नए व्यापार की शुरूआत करेंगे। बैठक में प्रमुख रुप से अजीत ओमर, अजय तिवारी, मुकुल वर्मा, राजीव अग्रवाल, अब्दुल्ला, महेश वर्मा, विश्वजीत पाल, शिव सोनी

Posted By: Inextlive