सूटरगंज निवासी कारोबारी अहमद उल्ला की पत्नी शाबिया ने शुक्रवार दोपहर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली सिर को छूते हुए निकल गई. गोली की आवाज सुनकर पति और भतीजे कमरे की तरफ दौड़े तो महिला खून से लथपथ पड़ी मिली. उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया.

कानपुर (ब्यूरो)। सूटरगंज निवासी कारोबारी अहमद उल्ला की पत्नी शाबिया ने शुक्रवार दोपहर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली सिर को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज सुनकर पति और भतीजे कमरे की तरफ दौड़े तो महिला खून से लथपथ पड़ी मिली। उसे एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी कर्नलगंज और ग्वालटोली थानाध्यक्ष ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच की।

डिप्रेशन में है महिला
ग्वालटोली सूटरगंज निवासी अहमद उल्ला स्टीम बायलर का कारोबार करते थे। परिवार में 66 साल की पत्नी शाबिया खान, दो बेटे और एक बेटी हंै। दोनों बेटे विदेश में रहते हैं। जबकि बेटी की शादी हो चुकी है।
परिजनों के मुताबिक, पिछले कुछ सालों से शाबिया डिप्रेशन में हैं, उसका इलाज भी चल रहा है।

पुलिस ने की जांच
एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर इविडेंस जुटाने के साथ ही रिवाल्वर को कब्जे में लिया है। पति ने बताया कि वह काफी समय से डिप्रेशन में चल रही थीं। उन्होंने बताया कि महिला ने आत्महत्या के प्रयास से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा कि वह अपनी मौत की खुद ही जिम्मेदार हैं अल्लाह उन्हें माफ करें। आशंका जताई जा रही है बेटों के विदेश में रहने से उन्हें परिवार की कमीं काफी खल रही थी जिसकी वजह से वह खुद को अकेला महसूस कर रही थीं।

Posted By: Inextlive