नवरात्र शुरू होने से पहले सिटी के रामलीला मैदान पार्क मंदिरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया.

कानपुर(ब्यूरो)। नवरात्र शुरू होने से पहले सिटी के रामलीला मैदान, पार्क, मंदिरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया। सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त ने जोन तीन में जाकर जायजा लिया। सफाई के काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ जिम्मेदार अफसरों को अल्टीमेटम भी दिया।

काम में लापरवाही पर कार्रवाई
नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जोन-3 में बारादेवी मंदिर, किदवई नगर रामलीला मैदान, किदवई नगर जंगली देवी मंदिर, डब्लू ब्लॉक साकेत नगर, उस्मान आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान बाराहदेवी मंदिर के पीछे पीछे की ओर गंदगी मिली। इस पर उन्होंने सफाई कर्मचारी मुन्ना, राज नारायन, आउटसोर्स कर्मचारी भगवानदीन, ललित व सफाई नायक विशाल का एक दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ सफाई निरीक्षक मनोज श्रीवास को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

पार्क में लगेंगे नए गेट
किदवई नगर जंगेश्वर मंदिर रामलीला मैदान में सफाई करते हुए कर्मचारी मिले। नगर आयुक्त ने कहा कि पार्क के सभी गेटों को सही किया जाए। जहां गेट नहीं है, वहां पर नया गेट लगाया जाए। लीकेज को सही किया जाए। वहीं, जहां इंटरलॉकिंग उखड़ी है, वहां पर उसे सही किया जाए। पार्क के बाहर के एनक्रोचमेंट को हटाने के साथ ही बाहरी तत्व न आये, इसके लिए गार्ड की तैनाती की जाए। निरीक्षण मार्ग पर एक स्थान खाली कंटेनर के बाहर काफी गंदगी पाई गई। सफाई कर्मचारी गुडिय़ा और आउटसोर्स कर्मचारी प्रेमलता व सफाई पर्यवेक्षक आजाद का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कारण बताओ नोटिस जारी
किदवई नगर स्थित जंगलीदेवी मंदिर में सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। मौके पर सफाई करते हुए कर्मचारी भी पाए गए। जोन 3 के तहत कांशीराम कॉलोनी से गुलमोहर स्कूल तक साकेत नगर में कई जगहों पर कूड़ा बिखरा हुआ था। सफाई कर्मचारी पूर्वीदीन व आउटसोर्स कर्मचारी महेश व सफाई पर्यवेक्षक सूरज तांबे का एक दिन का वेतन रोकने के साथ-साथ सफाई निरीक्षक देश दीपक सिंह को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive