कानपुर ब्यूरो सचेंडी में गोद भराई की रस्म अदाकर लौट रहे परिवार की कार में ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार चाचा भतीजे की मौत हो गई और ड्राइवर सहित परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराकर परिजनों को जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.


बिनौर का रहने वाला परिवारसचेंडी के बिनौर निवासी 22 साल के अनिल सिंह अपने चचेरे भाई की वरीक्षा-गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार से बांदा गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बुधवार देर रात वह घर लौट रहे थे। कार में उनके साथ 5 साल का भतीजा युवराज, बहू पूजा, ड्राइवर गया प्रसाद, चचेरा भाई सुमित और बहन गुडिय़ा थे। बैक करने में मारी टक्कर


किसान नगर-बिधनू रोड पर रुस्तमपुर के सामने अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली बैक कर रहे चालक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार अनिल सिंह और भतीजे युवराज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य कार सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर समेत भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सचेंडी एसओ सतीश कुमार राठौर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है। ट्रैक्टर चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है।खुशियों के माहौल में मातम

हादसे के कुछ देर पहले ही अनिल ने अपने घर में कार्यक्रम संपन्न होने की जानकारी देकर जल्दी ही वापस आने की बात कही थी। परिवार में खुशियां मनाई जा रही थीं। मंगलगीत गाए जा रहे थे। लोग इसके बाद आगे के कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच हादसे की खबर से परिवार में मातम छा गया।

Posted By: Inextlive