कॉलेज आते ही कोरोना में फंसे
Updated Date: Thu, 26 Nov 2020 10:02 AM (IST)
- मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स पर कोरोना वायरस का अटैक
KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की क्लॉसेस में शामिल हेाने आए स्टूडेंट्स पर कोरोना वायरस का अटैक हो गया। हॉस्टल में रहने आए फर्स्ट ईयर के कई स्टूडेंट्स की जब कोरोना संक्रमण की जांच की गई तो कई की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। जिसके बाद इन स्टूडेंट्स को ट्रीटमेंट के लिए आइसोलेट किया गया है। साथ ही उनके परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है। अभी तक 4 एमबीबीएस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि कई स्टूडेंट्स की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर बैच की क्लासेस शुरू करने के लिए उनके हॉस्टलों को सेनेटाइज कराने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही स्टूडेंट्स को रखा गया था। वहीं हॉस्टल में रहने आए कई स्टूडेंट्स की एहतियातन कोरोना जांच कराई गई तो अब तक 4 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव निकले हैं।