- 24 जुलाई को सीआइएससीई की ओर से जारी हो चुके हैं 10वीं व 12वीं क्लास के रिजल्ट

- 30 या 31 के पहले रिजल्ट जारी होने की है संभावना, एग्जाम न होने से स्टूडेंट्स में उत्सुकता है ज्यादा

KANPUR: सीबीएसई और यूपी बोर्ड के रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं। हालांकि कब जारी होंगे रिजल्ट इसे लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिर भी सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि किसी भी पल दोनों बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआईएससीई) की ओर से 10वीं व 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। अब जिले के छात्रों व शिक्षकों को सीबीएसई व यूपी बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार है। कोरोना महामारी के चलते न तो सीबीएसई बोर्ड में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कराई गईं, न ही यूपी बोर्ड में। ऐसी स्थिति में पिछले वर्षों की अपेक्षा रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स की उत्सुकता कहीं अधिक है।

बोर्ड या शासन से अभी रिजल्ट को लेकर कोई सूचना नहीं आयी है। मौखिक रूप से यह सूचना है कि 30 या 31 जुलाई को रिजल्ट जारी हो सकते हैं।

- सतीश तिवारी, डीआइओएस

25 जुलाई तक 12वीं के मा‌र्क्स की पूरी जानकारी सीबीएसई को भेजी जा चुकी है। अब उम्मीद है कि 30 जुलाई को बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी हो जाएगा।

बल¨वदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive