रायबरेली के मिल एरिया में बैंक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सनसनी फैलाने वाली ये वारदात मंगलवार की रात हुई. रात भर उनका शव घर से चंद कदम दूर उस जगह पड़ा रहा जहां पर वह अपनी कार खड़ी करते थे. सुबह लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. एसपी एएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की.

कानपुर (ब्यूरो) मूल रूप से कानपुर नगर में चकेरी थाने के भवानी नगर, देहली सुजानपुर निवासी जय प्रकाश पाल रायबरेली में बैंक आफ बड़ौदा की डीह शाखा में संयुक्त प्रबंधक पद पर तैनात थे। वे रायबरेली के मलिकमऊ में सारस होटल के पीछे विपिन कुमार यादव के मकान में किराए पर रहते थे। घर से कुछ दूरी पर ही मकान मालिक का एक और प्लाट खाली पड़ा है। यहीं पर वे कार खड़ी करते थे। मंगलवार की रात ड्यूटी से आने के बाद उन्होंने यहां अपनी कार खड़ी की और बाहर निकले। इसी दौरान उन पर ताबड़तोड़ फायङ्क्षरग की गई। सीने व पीठ पर गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अगल- बगल घनी बस्ती न होने की वजह से किसी को वारदात की भनक तक नहीं लगी। पूरी रात बैंक अधिकारी का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुबह मकान मालिक मौके पर पहुंचे तो घटना का पता चला। हालांकि, पहले लोगों को लगा कि जय प्रकाश बेहोश पड़े हैं। पुलिस को सूचना भी इसी की दी गई थी, लेकिन जब पीआरवी पहुंची तो पता चला कि बैंक अधिकारी की मृत्यु हो चुकी है।

मौके से बरामद हुए पांच खोखे
एसपी रायबरेली श्लोक कुमार, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिक टीम ने सुराग की तलाश में छानबीन की। इस दौरान पांच खोखे मौके पर मिले। आसपास के सीसी कैमरे खंगाले गए। इससे मिली जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सूचना पर कानपुर से बैंक अधिकारी के परिजन भी आ गए हैं।

Posted By: Inextlive